खेल जगत से कई दिग्गजों ने दीए जला कर दिया एकजुटता का संदेश Social Media
खेल

खेल जगत से कई दिग्गजों ने दीये जला कर दिया एकजुटता का संदेश

पीएम मोदी की अपील पर पूरे देश में दीये जलते हुए दिखाई दिए, इस पहल में विराट कोहली, जहीर खान, साइना नेहवाल सहित अन्य कई खिलाड़ी शामिल हुए।

Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। देशभर में कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप के बीच एकजुटता दिखाने के लिए पीएम मोदी की अपील पर पूरे देश में दीये जलते हुए दिखाई दिए। इसी बीच खेल जगत से जुड़े बड़े दिग्गजों ने भी प्रधानमंत्री मोदी की इस अपील पर एकजुटता दिखाई है। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा अपील की गई थी कि आज रात 9:00 बजे 9 मिनट के लिए दीये जलाकर अपने घर के बाहर बालकनी में आकर एकजुटता प्रदर्शित करें, जिस पर पूरे देश में जगमगाहट दिखाई दी है। इस पूरे माहौल को देखते हुए देशभर में दिवाली सा माहौल बन गया था।

खेल जगत ने एकजुटता दिखाकर दिया संदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दीये जलाकर एकजुटता पेश करने का संदेश, खेल जगत से पूरी तरह समर्पित होकर मिला है। कई जगह आतिशबाजी भी देखने को मिली माहौल पूरा दिवाली की तरह बन चुका था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दीये लगाए, वहीं पूरे देश में बड़े-बड़े नेताओं सहित सभी ने इस पहल को स्वीकार करते हुए एकजुटता दिखाई है।

इस पहल में भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली, रवि शास्त्री, सुरेश रैना, केएल राहुल, जहीर खान, हार्दिक पांड्या, सुरेश रैना, हरभजन सिंह, पीवी सिंधु, साइना नेहवाल, शिखर धवन, रविचंद्रन अश्विन, सहित अन्य कई खिलाड़ी शामिल हुए।

आपको बता दें कि इस खूबसूरत दृश्य में देश का हाल कुछ अलग ही नजर आया। कई लोगों ने शंख और तालियां बजाकर भी प्रधानमंत्री मोदी की इस पहल को कारगर सिद्ध किया है। कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में सभी धर्म और मजहब के लोगों ने शामिल होकर जबरदस्त एकता पेश की है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT