विराट कोहली कल 500 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में हो जाएंगे शुमार।
इस लिस्ट में अब तक सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी और राहुल द्रविड़ के नाम है शामिल।
500 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड रिकी पोंटिंग के नाम है।
500 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सर्वाधिक शतक बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है।
विराट कल तोड़ सकते है सचिन का रिकॉर्ड।
राज एक्सप्रेस। भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच कल पोर्ट ऑफ स्पेन के मैदान पर खेला जाएगा। यह टेस्ट मैच भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली के लिए बेहद ख़ास होने वाला है। इसका कारण यह है कि कल के मैच में मैदान पर उतरते ही विराट कोहली 500 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शुमार हो जाएंगे। वह ऐसा करने वाले दुनिया के 10वें और भारतीय क्रिकेट टीम के चौथे खिलाड़ी होंगे। अब तक सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी और राहुल द्रविड़ भारत के लिए 500 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं। तो चलिए आंकड़ों के जरिए समझते हैं कि 500वें अंतरराष्ट्रीय मैच की दहलीज पर खड़े विराट कोहली पूर्व खिलाड़ियों के मुकाबले कहां ठहरते हैं।
कल वेस्टइंडीज के खिलाफ मैदान पर उतरते ही विराट कोहली 500 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। दरअसल विराट कोहली अब तक 499 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 25461 रन बना चुके हैं। वहीं 500 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के नाम है। रिकी पोंटिंग ने 500 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 25,035 रन बनाए थे। वहीं विराट कोहली पहले ही उनसे ज्यादा रन बना चुके हैं।
विराट कोहली अपने 500वें अंतरराष्ट्रीय मैच में अपने आदर्श और क्रिकेट का भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं। दरअसल 500 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सर्वाधिक शतक बनाने का रिकॉर्ड फिलहाल सचिन तेंदुलकर के नाम है। सचिन तेंदुलकर ने 500 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 75 शतक लगाए थे। वहीं विराट कोहली भी अब तक 75 शतक बना चुके हैं। ऐसे में विराट कोहली यदि अगले मैच में शतक लगा देते हैं तो वह 500 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे और अगर नहीं भी लगा पाए तो भी सचिन के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर तो जरूर रहेंगे।
वर्तमान में 500 अंतरराष्ट्रीय मैचों तक सबसे बेहतर औसत साउथ अफ्रीकी के खिलाड़ी जैक कैलिस का रहा है। 500वें मैच तक कैलिस ने 50.28 के एवरेज से रन बनाए थे, जबकि विराट कोहली का औसत इस समय 53.48 है। ऐसे में विराट कोहली अगले मैच में कैलिस का रिकॉर्ड भी तोड़ देंगे।
बता दें कि विराट कोहली ने अब तक खेले 499 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 25461 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर 254 रन नाबाद रहा है। इस दौरान कोहली ने 131 अर्धशतक और 75 शतक लगाए हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।