विराट कोहली ने तीन वर्ष बाद जड़ा वनडे में शतक Social Media
खेल

विराट कोहली ने तीन वर्ष बाद जड़ा वनडे में शतक

क्रिकेट की दुनिया के बेताज बादशाह विराट कोहली ने बंगलादेश के खिलाफ शतक बनाकर एकदिवसीय (वनडे) क्रिकेट में तीन साल बाद 100 रन का आंकड़ा छुआ।

News Agency

चटगांव। क्रिकेट की दुनिया के बेताज बादशाह विराट कोहली ने बंगलादेश के खिलाफ शतक बनाकर एकदिवसीय (वनडे) क्रिकेट में तीन साल बाद 100 रन के आंकड़े को छू लिया है। कोहली ने जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम पर खेले गये तीसरे वनडे में 91 गेंदों पर 11 चौकों और दो छक्कों के साथ 113 रन बनाये। कोहली ने इससे पहले एकदिवसीय क्रिकेट में 14 अगस्त 2019 को वेस्ट इंडीज के खिलाफ शतक बनाया था।

कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 72 शतक बनाकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज रिकी पोंटिंग (71) को पीछे छोड़ दिया है। वह सर्वाधिक शतक बनाने के मामले में अब सिर्फ मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (100 शतक) से ही पीछे है। कोहली ने अपना 44वां एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ते हुए ईशान किशन के साथ दूसरे विकेट के लिये 290 रन की साझेदारी की।

इसी बीच, किशन ने एकदिवसीय क्रिकेट में अपना पहला शतक और पहला दोहरा शतक जड़ते हुए 210 रन बनाये। उन्होंने अपनी पारी में 138 गेंदें खेलकर 24 चौके और 10 छक्के लगाये। पिछले तीन साल से कोहली का बल्ला खामोश रहने से उनके प्रशंसक जहां निराश दिखाई दिये थे, वहीं दूसरी ओर आलोचकों ने भी रन न बनाने पर उनकी जमकर आलोचना की थी।

कोहली ने अगस्त 2022 में संयुक्त अरब अमीरात में खेले गये एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ शतक जड़कर आलोचकों को शांत किया था। उन्होंने 1,021 दिनों के अंतराल के बाद सैकड़ा बनाकर 61 गेंदों पर नाबाद 122 रन की पारी खेली थी। कोहली ने यह शतक बनाकर पुरानी रंगत में लौटने के संकेत दिये है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT