हाइलाइट्स :
विराट कोहली निजी कारणों से दक्षिण अफ्रीका से स्वदेश लौट आये।
उंगली में चोट की वजह से रुतुराज गायकवाड़ टेस्ट सीरीज से बाहर हो गये हैं।
बीसीसीआई सूत्रों के अनुसार विराट कोहली 26 दिसंबर से शुरू होने वाले पहले टेस्ट के लिए वापस आ जाएंगे।
अय्यर और राहुल लंबे समय के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करेंगे।
सेंचुरियन। भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली निजी कारणों से दक्षिण अफ्रीका से स्वदेश लौट आये है और उंगली में चोट की वजह से रुतुराज गायकवाड़ टेस्ट सीरीज से बाहर हो गये हैं। बीसीसीआई सूत्रों के अनुसार विराट कोहली 26 दिसंबर से सेंचुरियन में शुरू होने वाले पहले टेस्ट के लिए समय पर जोहान्सबर्ग वापस आ जाएंगे। विराट कोहली ने तीन दिवसीय इंट्रा-स्क्वाड मैच में हिस्सा नहीं लिया। इस बीच रुतुराज गायकवाड़ उंगली की चोट के कारण दो टेस्ट मैचों की सीरीज से बाहर हो गए हैं। इस समय दक्षिण अफ्रीका में भारत ए टीम में हिस्सा रहे अभिमन्यु ईश्वरन गायकवाड़ की जगह लेंगे।
दो मैचों की टेस्ट सीरीज में श्रेयस अय्यर और केएल राहुल लंबे समय के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करेंगे। ये दोनों आखिरी बार फरवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के दौरान भारत के लिए खेले थे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।