रांची की पिच पर टर्न देखने को मिलेगा : विक्रम राठौड़ Social Media
खेल

रांची की पिच पर टर्न देखने को मिलेगा : विक्रम राठौड़

भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ का मानना है कि रांची की पिच सूखी है और इसमें दरार है जिससे गेंदबाजों को टर्न मिलेगा।

Author : News Agency

हाइलाइट्स :

  • इंग्लैंड बनाम भारत टेस्ट मैच 2024।

  • कोच विक्रम राठौड़ का मानना है कि रांची की पिच सूखी है जिससे गेंदबाजों को टर्न मिलेगा।

  • रांची टेस्ट में जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है।

रांची। भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ का मानना है कि रांची की पिच सूखी है और इसमें दरार है जिससे गेंदबाजों को टर्न मिलेगा। कल होने वाले चौथे टेस्ट मैच से पहले मीडिया से बातचीत में भारतीय टीम के बल्लेबाज़ी कोच विक्रम राठौड़ ने यह बात कही। इससे पहले इंग्लैंड के बल्लेबाज ऑली पोप ने पिच देखने के बाद कहा था कि ये बिल्कुल सूखी है और इसमें दरारे हैं।

राठौर ने कहा, “भारत में कोई टेस्ट खेला जा रहा हो और लोग पिच को लेकर खबरे न बनाए ये नहीं हो सकता। इसमें कोई संदेह नहीं कि पिच सूखी है और टर्न भी देखने को मिलेगा। लेकिन कब घूमेगी और कितना घूमेगी ये नहीं कह सकता। हम हर तरह की परिस्थितियों के लिए तैयार हैं और उसी हिसाब से टीम संयोजन देखने को मिलेगा” राठौड़ ने रांची टेस्ट में रजत पाटीदार की खिलाये जाने के सवाल पर स्पष्ट किया, “कोई खिलाड़ी दो मैचों में रन बनाए तो खराब नहीं हो जाता, हमें उनकी प्रतिभा पर पूरा विश्वास है।”

उल्लेखनीय है कि रांची टेस्ट में जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है और उनकी जगह टीम में आकाश दीप को शामिल किया गया है। हालांकि मुकेश कुमार के तौर पर भी एक और तेज गेंदबाज का विकल्प मौजूद है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT