राज एक्सप्रेस। विश्व के तीसरे नंबर के टेनिस खिलाड़ी डोमिनिक थिएम यूएस ओपन में इस बार नए चैंपियन बनकर सामने आए हैं। वह यूएस ओपन सिंगल्स मुकाबले में खिताब जीतने वाले ऑस्ट्रिया के पहले खिलाड़ी बने हैं। यह उनका पहला ग्रैंड स्लैम टाइटल है। उन्होंने रोमांचक फाइनल में जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव को 2-6, 4-6, 6-4, 6-3, 7-6(6) हराया है। डोमिनिक थिएम लिए यह ऐतिहासिक जीत इसलिए भी है, क्योंकि उन्होंने पहले दो सेट गंवाने के बाद भी फाइनल मुकाबले पर कब्जा कर लिया। 27 वर्षीय थिएम 6 साल में ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट जीतने वाले पहले नए खिलाड़ी बने हैं। इससे पहले तीन ग्रैंड स्लैम में उनको हार का सामना करना पड़ा था। साल 2018 और 2019 में फ्रेंच ओपन के फाइनल मुकाबले में भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
क्यों है यह एक ऐतिहासिक जीत
यह एक ऐतिहासिक जीत इसलिए भी है क्योंकि 71 वर्षों में पहली बार ऐसा हुआ जब अमेरिकी ओपन के फाइनल में दो सेट गंवाने के बाद भी किसी खिलाड़ी ने यह खिताब अपने नाम कर लिया। इससे पहले 1949 में अमेरिका के पंचो गोंजालेस फाइनल में 2 सेट गंवाने के बाद चैंपियन बने थे।
विरोधी खिलाड़ी का सपना रह गया अधूरा
डोमिनिक थिएम से खेल रहे 23 वर्षीय एलेक्जेंडर ज्वेरेव का पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने का सपना इसी के साथ अधूरा रह गया है। उन्होंने दो सेट में पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए पाब्लो कारेनो बस्टा को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। लेकिन फाइनल मुकाबले में 2 सेट जीतने के बाद भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा, यह उनके लिए काफी निराशाजनक रहा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।