WPL : यूपी वॉरियर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को रोमांचक मुकाबले में एक रन से हराया Social Media
खेल

WPL : यूपी वॉरियर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को रोमांचक मुकाबले में एक रन से हराया

यूपी वॉरियर्स ने शुक्रवार को खेले गये विमेंस प्रीमियर लीग के 15वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को एक रन से हरा दिया है।

Author : News Agency

हाइलाइट्स :

  • विमेंस प्रीमियर लीग 2024।

  • यूपी वॉरियर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला।

  • यूपी वॉरियर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को एक रन से हराया।

नई दिल्ली। यूपी वॉरियर्स ने दीप्ति शर्मा के ऑलराउंड प्रदर्शन और आखिरी ओवर में ग्रेस हैरिस की घातक गेंदबाजी की बदौलत शुक्रवार को खेले गये विमेंस प्रीमियर लीग के 15वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को एक रन से हरा दिया है। 139 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। चौथे ओवर में ठाकोर ने शेफाली वर्मा को 15 रन पर बोल्ड आउट कर दिल्ली को पहला झटका दिया। इसके बाद ऐलिस कैप्सी भी 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। जेमिमा रॉड्रिग्स 17 रन, ऐनाबेल सदरलैंड छह रन, अरुंधति रेड्डी शून्य और शिखा पांडे चार बनाकर आउट हुई। मेग लानिंग की 46 गेंदों में 60 रनों की पारी के दम पर एक समय दिल्ली कैपिटल्स के सात विकेट पर 128 रन बना लिये थे और वह जीत के करीब थी, लेकिन उसके बाद हैरिस ने राधा यादव को नौ रन पर बोल्ड कर दिल्ली के जबड़े से जीत को छीन लिया। इसी दौरान जेस जॉनसन 11 रन पर रनआउट हुई। टिटास साधु शून्य भी हैरिस का शिकार बनी। दिल्ली की टीम 19.5 ओवर में 137 रन पर सिमट गई।

यूपी वॉरियर्स की ओर से दीप्ति शर्मा को चार विकेट मिले। ग्रेस हैरिस और साइमा ठाकोर ने दो- दो विकेट लिये। सोफी एकल्सटन ने एक बल्लेबाज को आउट किया। इससे पहले दीप्ति शर्मा की 59 रनों की अर्धशतकीय पारी के दम पर यूपी वॉरियर्स महिला ने दिल्ली कैपिटल्स महिला को जीत के लिये 139 रनों का लक्ष्य दिया है। आज यहां यूपी वॉरियर्स महिला ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने यूपी वॉरियर्स की शुरुआत खराब रही और उसने 10 रन पर अपना पहला विकेट किरण नवगिरे पांच रन के रूप में गवां दिया। किरण को साधु ने बोल्ड आउट किया। इसके बाद कप्तान अलिसा हीली 29 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। ग्रेस हैरिस 14रन बनाकर आउट हुई। दीप्ति शर्मा ने 48 गेंदों में छह चौकों और एक छक्के की मदद से सार्वधिक 59 रन बनाये। यूपी का शेष कोई भी बल्लेबाज दहाई आंकड़े तक नहीं पहुंच सका। यूपी वॉरियर्स ने निर्धारि 20 ओवर में आठ विकेट पर 138 रन बनाये। दिल्ली कैपिटल्स की ओर से टिटास साधु और राधा यादव ने दो-दो विकेट लिये। शिखा पांडे,अरुंधति रेड्डी, जेस जॉनासन और ऐलिस कैप्सी ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT