राज एक्सप्रेस। आईसीसी (ICC) द्वारा ताजा टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलियाई टीम के अव्वल होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कोच जस्टिन लैंगर (Justin Langer) का मानना है कि उनकी असली परीक्षा भारत को हराकर ही पूरी होगी। उन्होंने कहा कि विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम से भिड़ना उनकी बड़ी परीक्षा होगी। लंबे समय बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम को टेस्ट रैंकिंग मे अव्वल दर्जा मिला है, इससे पहले भारतीय टीम इस पर लंबे समय से बरकरार थी।
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के मुख्य कोच बोले
मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने ऑस्ट्रेलिया को नंबर वन रैंकिंग मिलने के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की वेबसाइट पर जानकारी दी और बताया कि हम जानते हैं कि रैंकिंग में बदलाव होते रहेंगे, लेकिन फिलहाल इससे हमें खुशी मिली है, हम जैसी टीम बनना चाहते हैं, उसके लिए हमें टीम के रूप में काफी काम करने होंगे। पिछले 2 वर्षों से हमारी टीम ने मैदान पर अच्छा प्रदर्शन किया है।
भारत को हराना होगा बड़ी परीक्षा
नंबर वन रैंकिंग पर आने के बाद ऑस्ट्रेलिया के कोच का मानना है कि निश्चित रूप से हमारा लक्ष्य टेस्ट चैंपियनशिप को हासिल करना है, लेकिन अंत में हमें भारत को उसकी सरजमीं पर हराना होगा और जब वह आस्ट्रेलिया दौरे पर आएंगे, तो यहां भी हमें उनको हराना होगा।
जस्टिन लैंगर के हिसाब से भारतीय टीम के साथ भिड़ना सबसे बड़ी परीक्षा होगी और उन्होंने इस बात से यह स्पष्ट किया कि रैंकिंग पर नंबर 1 हो जाने से बात नहीं बनती, प्रदर्शन मायने रखता है। उन्होंने आगे कहा कि जब सर्वश्रेष्ठ टीमें आपस में भिड़ती है, तो आप यहां अंतर देख सकते हैं, अभी हमें कठिन टीमों से भिड़ना बाकी है।
T20 वर्ल्ड कप पर भी बोले
ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट कोच जस्टिन लैंगर ने यह भी उम्मीद जताई है कि मौजूदा कप्तान एरोन फिंच इस बार ऑस्ट्रेलिया को T20 विश्वकप जिताने में सफल रहेंगे।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।