राज एक्सप्रेस। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप सुपर लीग क्वार्टर फाइनल के मुकाबले में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया पर पकड़ जमा रखी है। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 233 रन बना लिए थे, ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम का टोटल काफी कम है, लेकिन भारतीय टीम की ताबड़तोड़ गेंदबाजी के आगे ऑस्ट्रेलिया दम तोड़ रही है। भारतीय टीम ने अब तक ऑस्ट्रेलिया के 5 विकेट गिरा दिए हैं और मैच पर अपनी पकड़ बना रखी है। अगर भारत यह मैच जीतता है तो भारतीय टीम का सेमीफाइनल के लिए रास्ता साफ हो जाएगा।
भारत ने की थी पहले बल्लेबाजी
भारतीय अंडर-19 टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 233 रन बनाए थे, सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल ने सबसे ज्यादा 62 रनों की पारी खेली। उनके अलावा भारतीय टीम से अथर्व अंकोलेकर ने 55 रनों के साथ महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इन दोनों भारतीय खिलाड़ियों के अलावा पूरी टीम सस्ते में पवेलियन लौट गई।
जल्दी विकेट गिरा कर सेमीफाइनल में पहुंचना चाहेगा भारत
भारतीय टीम की ओर से शानदार गेंदबाजी की जा रही है, भारत के गेंदबाज कार्तिक त्यागी ने अब तक 3 ओवर में 8 रन देकर 3 विकेट ले लिए हैं, साथ ही भारत ने ऑस्ट्रेलियन टीम का एक सलामी बल्लेबाज शून्य के स्कोर पर रनआउट भी कर दिया है। भारतीय टीम को 5 विकेट की दरकार है, अगर वह जल्द ही 5 विकेट ले लेते हैं, तो उनके लिए सेमीफाइनल का रास्ता साफ हो सकता है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।