FIFA World Cup : रोमांचक मुकाबले में फ्रांस उलटफेर का शिकार Social Media
खेल

FIFA World Cup : रोमांचक मुकाबले में फ्रांस उलटफेर का शिकार

ट्यूनीशिया ने बुधवार को फीफा विश्व कप 2022 के रोमांच और उत्साह से भरे मुकाबले में फ्रांस को 1-0 से हराकर टूर्नामेंट में एक और उलटफेर को अंजाम दिया।

News Agency

दोहा। ट्यूनीशिया ने बुधवार को फीफा विश्व कप 2022 के रोमांच और उत्साह से भरे मुकाबले में फ्रांस को 1-0 से हराकर टूर्नामेंट में एक और उलटफेर को अंजाम दिया। एजुकेशन सिटी स्टेडियम पर खेले गये ग्रुप-डी मैच में वाहबी खजरी 58वां मिनट ने विजेता टीम का गोल किया। ट्यूनीशिया ने दो बार की विश्व चैंपियन फ्रांस को पहले हाफ में कड़ी चुनौती देने के बाद दूसरे हाफ में खजरी के गोल से बढ़त बना ली। ट्यूनीशिया आधिकारिक समय के समाप्त होने के बाद जीत की ओर अग्रसर थी, लेकिन एंटोइने ग्रीजमैन ने अतिरिक्त समय के आखिरी पलों में गोल किया और स्टेडियम में सन्नाटा छा गया। ट्यूनीशियाई प्रशंसकों को लगा कि उनसे एक बेहद बहुमूल्य जीत छीन ली गयी है, लेकिन रेफरी ने तभी गोल को रिव्यू करने का फैसला किया। रेफरी ने वीएआर की सहायता लेकर इस गोल को अस्वीकृत कर दिया और ट्यूनीशिया ने किसी भी यूरोपीय देश के खिलाफ अपनी पहली विश्व कप जीत दर्ज की। इस जीत के बावजूद ट्यूनीशिया सुपर-16 चरण में नहीं पहुंच सकी, क्योंकि वह ग्रुप-डी में एक जीत, एक ड्रॉ और एक हार के साथ तीसरे स्थान पर रही, जबकि फ्रांस और ऑस्ट्रेलिया ने शीर्ष दो टीमों के रूप में पहले चरण का समापन किया।

ट्यूनीशिया ने करो या मरो मुकाबले में आक्रामक शुरुआत की और पहले हाफ में कई मौके बनाये। फ्रांस इस दौरान दबाव में नजर आयी और पूरे हाफ के दौरान सिर्फ दो बार ही ट्यूनीशिया के गोल पर निशाना लगा सकी। ट्यूनीशिया ने आठवें मिनट में अपना पहला गोल किया, लेकिन रेफरी ने उसे ऑफसाइड करार दे दिया। ट्यूनीशिया ने इसके बाद भी कई प्रयास किये लेकिन पहले हाफ के समापन तक स्कोर 0-0 ही रहा। एमबापे ने फ्रांस के लिये कई मौके बनाये, और ऐसे ही एक अवसर का फायदा उठाकर ग्रीजमैन ने बॉल को ट्यूनीशिया के नेट में पहुंचा दिया। इस समय तक ट्यूनीशिया विश्व कप से बाहर हो चुकी थी, लेकिन गत चैंपियन के खिलाफ यह जीत ट्यूनीशिया के लिये मायने रखती थी। स्टेडियम में मौजूद ट्यूनीशिया के प्रशंसक निराशा से भर गये थे, लेकिन रेफरी ने इस गोल को रद्द करके उनके चेहरों पर मुस्कान बिखेर दी। रेफरी ने रिव्यू में इस गोल को ऑफसाइड करार दिया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT