अल रैयान। ट्यूनीशिया (Tunisia) ने शानदार चौतरफा प्रदर्शन की बदौलत फीफा विश्व कप 2022 (Fifa World Cup 2022) के ग्रुप-डी मुकाबले में मंगलवार को डेनमार्क (Denmark) के साथ शून्य गोल का ड्रॉ खेला। इस ड्रॉ के बाद 10वीं रैंकिंग की डेनमार्क और 30वीं रैंकिंग की ट्यूनीशिया ने एक-एक अंक बांट लिया। ट्यूनीशिया ने फीफा विश्व कप (Fifa World Cup) के इतिहास में पहली बार किसी यूरोपीय टीम के खिलाफ अंक अर्जित किये हैं।
ट्यूनीशिया के पास यह मैच जीतकर पूरे तीन अंक अर्जित करने का अवसर था, लेकिन हाफ टाइम से ठीक पहले डेनमार्क के गोलकीपर कैस्पर शमीकेल ने गोल रोककर उन्हें इस अवसर से वंछित किया। ट्यूनीशियाई खिलाड़ी ईसाम जेबाली ने विपक्षी टीम के डी में प्रवेश करके गोल करने का प्रयास किया जिसे शमीकेल ने सफलतापूर्वक रोक लिया।
यूरो 2020 में डेनमार्क के लिये खेलते हुए कार्डियक अरेस्ट का शिकार हुए क्रिश्चियन एरिक्सन ने भी इस मैच के लिये टीम में वापसी की थी। क्रिश्चियन एरिक्सन ने मैच के दूसरे हाफ मेें गोल पर निशाना साधा जिसे ट्यूनीशिया के गोलकीपर एमन डा्रमेन ने रोककर स्कोर को शून्य-शून्य पर रखा।
डेनमार्क ने दूसरे हाफ में इसके अलावा भी कई अवसर बनाये, लेकिन गोलकीपर एमन डा्रमेन ने सभी प्रयासों को असफल करते हुए अपनी टीम के लिये ड्रॉ सुनिश्चित कर लिया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।