राज एक्सप्रेस। पांचवीं सीड यूनान के स्तेफनोस सितसिपास ने छठी सीड जर्मनी के आंद्रेई ज्वेरेव की कड़ी चुनौती पर शुक्रवार को पांच सेटों में 6-3, 6-3, 4-6, 4-6, 6-3 से काबू कर पहली बार किसी ग्रैंड स्लेम के खिताबी मुकाबले में प्रवेश कर लिया। फ्रेंच ओपन के पहले सेमीफाइनल में सितसिपास ने ज्वेरेव को तीन घंटे 37 मिनट तक चले कड़े संघर्ष में मात दी और इस साल अपना रिकॉर्ड 39-8 पहुंचा दिया। अपना चौथा बड़ा सेमीफाइनल खेल रहे सितसिपास ने आक्रामक शुरुआत की और पहले तीन गेम 11 मिनट में ही जीत लिए। उन्होंने पहला सेट 38 मिनट में समाप्त किया।
सितसिपास का फाइनल में विश्व के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच और 13 बार के चैंपियन स्पेन के राफेल नडाल के बीच दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से मुकाबला होगा। सितसिपास ग्रीस की तरफ से किसी भी ग्रैंडस्लैम के फाइनल में पहुंचने वाले पहले खिलाड़ी हैं। सितसिपास ने मैच की शुरुआत अच्छी की और पहले दो सेटों को अपने नाम किया , लेकिन इसके बाद जर्मनी के एलेक्जेंडर ने जबरदस्त वापसी की और अगले दो सेट जीत लिए। सितसिपास ने पांचवें सेट में बेहतरीन खेल दिखाया और सेट को 6-3 से अपने नाम करते हुए सेमीफाइनल मैच को जीत लिया। इस मैच से पहले सितसिपास का रिकॉर्ड सेमीफाइनल मुकाबले में कोई खास नहीं रहा था, लेकिन वह आज बेहतरीन लय में नजर आए।
डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।