राज एक्सप्रेस। पांचवीं वरीयता प्राप्त यूनान के स्तेफानोस सितसिपास ने रूस के डेनिल मेदवेदेव को मंगलवार रात 6-3, 7-6(3), 7-5 से हराकर वर्ष के दूसरे ग्रैंड स्लेम फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में प्रवेश करने के साथ ही मेदवेदेव का नंबर वन बनने का सपना तोड़ दिया। एटीपी रेस टू तूरिन में शीर्ष पर चल रहे सितसिपास ने पहली बार पेरिस में सेमीफाइनल तक पहुंचे मेदवेदेव के खिलाफ 2019 के बाद अपनी पहली जीत हासिल की और उनके खिलाफ अपना करियर रिकॉर्ड 2-6 पहुंचा दिया।
सितसिपास ने दो घंटे 21 मिनट में यह मुकाबला जीता और लगातार दूसरे वर्ष पेरिस में और लगातार तीसरे ग्रैंड स्लेम सेमीफाइनल में जगह बना ली जहां उनका मुकाबला छठी सीड जर्मनी के अलेक्जेंडर ज्वेरेव से होगा और वह पहली बार किसी ग्रैंड स्लेम के फाइनल में पहुंचने की कोशिश करेंगे। सितसिपास का जर्मन खिलाड़ी के खिलाफ 5-2 का करियर रिकॉर्ड है । 22 वर्षीय सितसिपास और 24 वर्षीय ज्वेरेव के बीच सेमीफाइनल 2010 के ऑस्ट्रेलियन ओपन में 22 वर्षीय ब्रिटेन एंडी मरे के 21 वर्षीय मारिन सिलिच को हराने के बाद से सबसे युवा ग्रैंड स्लेम सेमीफाइनल होगा। यह राफेल नडाल के नोवाक जोकोविच को 2008 में हराने के बाद सबसे युवा फ्रेंच ओपन सेमीफाइनल होगा। नडाल उस समय 22 वर्ष के और जोकोविच 21 साल के थे।
मेदवेदेव की हार से उनका नोवाक जोकोविच को नंबर एक स्थान से अपदस्थ करने का सपना भी टूट गया। मेदवेदेव यदि फाइनल में पहुंचते और जोकोविच ऐसा नहीं कर पाते या वह अपना पहला ग्रैंड स्लेम खिताब जीतने के साथ ही नंबर एक बन जाते। सितसिपास ने पहले सेट में अपनी जोरदार पहली सर्विस की बदौलत मैच में दबदबा बनाया और पहला सेट 3-1 की बढ़त बनाने के बाद 6-3 से 30 मिनट में जीत लिया।
सितसिपास ने दूसरे सेट का टाई ब्रेक 7-3 से जीतकर मैच में 2-0 की बढ़त बना ली। मेदवेदेव ने तीसरे सेट में सितसिपास की सर्विस पर ब्रेक के पांच मौके बनाये और सर्विस आखिरकारकार तोड़कर 4-2 की बढ़त बना ली लकिन यूनानी खिलाड़ी ने अगले नौ अंकों में से आठ अंक जीतकर 5-4 की बढ़त बनायी। तीसरे सेट में 5-6 के स्कोर पर सर्विस कर रहे मेदवेदेव की सर्विस पर सितसिपास ने लाइन से सटा हुआ टॉप स्पिन बैकहैंड विनर लगाकर मैच समाप्त कर दिया और सेमीफाइनल में पहुंच गए।
डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।