RR vs CSK  Social Media
टूर्नामेंट्स

RR vs CSK : शीर्ष पर बने रहने के लिए, जयपुर पहुंची धोनी की "Yellow Army"

IPL 2023 का का अगला मैच गुरुवार यानी 27 अप्रैल को खेला जाना है। कल राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) एक-दूसरे को काँटे की टक्कर देने के लिए तैयार हैं।

Kavita Singh Rathore

RR vs CSK : इन दिनों IPL का क्रेज हर किसी में देखने को मिल रहा है। हर कोई IPL देखना पसंद करता है। बीते दिनों में खेले गए मैचों में एक बार ऐसा हुआ है जब दो जबरदस्त कैप्टन्स का अमन सामना हुआ हो। वहीँ, कल यानी 27 अप्रैल को खेले जाने वाले मैच में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) एक-दूसरे को काँटे की टक्कर देने के लिए तैयार हैं। इस सीज़न में यह दूसरा मौका होगा, जब संजू सैमसन की टीम राजस्थान रॉयल्स, MS धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स के साथ मुकाबला करेगी।

अगला मैच RR और CSK के बीच :

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) दोनों टीमों के बीच यह दिलचस्प मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में होने वाला है। इसमें कोई शक नहीं है कि, दोनों टीमों के बीच पिछला प्रदर्शन काफी शानदार रहा था, ऐसे में दर्शक अगले मैच के लिए काफी रोमांचक हैं। पिछले मैच में संदीप शर्मा ने अपने शानदार प्रदर्शन से काफी लोकप्रियता समेटी।इस दौरान चेपॉक में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स को 3 रनों से मात दी। गुरुवार को खेले जाने वाले मैच में टीम के पास यह प्लस पॉइंट मिलने वाला है।

काँटे की टक्कर का होगा मुकाबला :

इस मैच को लेकर यह कहना गलत नहीं होगा कि, राजस्थान रॉयल्स और सुपर किंग्स टीमों में काफी अच्छे खिलाडी है और इन खिलाड़ियों को देंखे तो यह मुकाबला काँटे की टक्कर से कम नहीं होगा। चेन्नई और राजस्थान के बीच अब तक 28 मुकाबले हो चुके हैं, जिनमें चेन्नई को 15 में जीत मिली और यह आगे चल रहा है। लेकिन राजस्थान भी 13 मैचों में सफलता पाई है। चूँकि, इस सीज़न का पहला मैच राजस्थान रॉयल्स की टीम अपने नाम कर चुकी है, ऐसे में वह गुरुवार को खेले जाने वाले मैच में भी इस जीत को बरकरार रखने की पूरी कोशिश करेगी। वहीं चेन्नई की टीम की कोशिश यही रहेगी कि पिछले मैच की हार की भरपाई इस मैच में पूरी ताकत से करे।

कैप्टन संजू सैमसन ने किया टीम को प्रोत्साहित :

राजस्थान रॉयल्स द्वारा हाल ही में एक ट्विटर पोस्ट जारी किया गया था। जिसमें कुमार संगाकारा और सैमसन का एक वीडियो शेयर किया था, इस वीडियो में वे अपनी हार के बाद टीम को प्रोत्साहित करते दिखाई दे रहे हैं। टीम को प्रोत्साहित करते हुए वेह कह रहे हैं कि, "जीत और हार खेल का हिस्सा हैं, ये हमारे जीवन में उतार और चढ़ाव को दर्शाते हैं। निश्चित ही किसी की हार और किसी की जीत होना तय है। लेकिन हमारी टीम का पैटर्न और हमारी फ्रेंचाइजी का स्टाइल विनम्र रहने का है। भले ही हम ऊपर जाएँ या नीचे, हमें खुद पर विश्वास होना बहुत जरुरी है। और मुझे अपनी टीम पर पूरा विश्वास है। हम अपने लिए नहीं खेलते हैं, हम अपनी टीम के लिए खेलते हैं। तो चलिए, उस विश्वास पर फिर से काम करें।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT