IPL 2023। आज भारतीय क्रिकेट के दो सबसे बड़े दिग्गज खिलाड़ियों की टीम की भिड़ंत होने वाली है। भारतीय क्रिकेट की शान "द मॉडर्न मास्टर" विराट कोहली और भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक ले जाने वाले "कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी" की आज शाम भिडंत होने वाली है। आज शाम 7:30 बजे सीएसके और आरसीबी का मैच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी मैदान में होने वाला है। दोनो ही टीमें आईपीएल में चित प्रतिद्वंदी मानी जाती है तो चलिए आपको बताते है कौनसी टीम सबसे मजबूत और कौनसे खिलाड़ी ने मारे से सबसे ज्यादा रन?
अगर दोनो टीमों के बीच के इतिहास को देखें तो सीएसके, आरसीबी पर भारी रही है। आईपीएल के 16 साल में खेले गए 30 मैचों में 19 मुकाबले सीएसके ने जीते है और 10 आरसीबी ने जीते है। हालिया मैचों यानी 2019 से 2022 तक के 8 मैचों की बात करे तो यहां भी सीएसके ने ही बाज़ी मारी है। 2019–2022 के बीच खेले गए 8 मैचों में से 5 में सीएसके और 3 में आरसीबी को जीत मिली है। बेंगलुरु के चिन्नास्वामी में खेले गए 9 मैचों में मुकाबला बराबरी का रहा है जहां दोनो ही टीमों ने 4-4 मैच जीते है और 1 बेनतीजा रहा था। पिछली बार जब इस मैदान में दोनो टीमों की भिड़ंत हुई थी तब आरसीबी ने सीएसके को सिर्फ 1 रन से शिकस्त दी थी।
बेंगलुरु के चिन्नास्वामी मैदान में दोनो ही धुरंधर महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली का रिकॉर्ड सराहनीय है। धोनी ने इस मैदान में खेली 10 पारियों में 180 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट और 92.60 की औसत के साथ 463 रन बनाए है। वहीं विराट कोहली के लिए यह मैदान बहुत खास रहा है। विराट ने अपना पहला आईपीएल शतक साल 2016 में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ इसी मैदान में जड़ा था। इस मैदान में उन्होंने 3 शतक और 18 अर्धशतक जड़े है। उन्होंने 77 मैचों में 140 की स्ट्राइक रेट और 38 की औसत के साथ 2489 रन बनाए है। यह मैदान दोनों खिलाड़ियों धोनी और विराट के पसंदीदा मैदान में से एक है।
दोनो टीमों के बीच खेले गए मैचों में सबसे ज्यादा रन विराट कोहली ने बनाए है। विराट ने सीएसके के खिलाफ 993 रन बनाए है वहीं इस मामले में धोनी दूसरे नंबर पर है। धोनी ने आरसीबी के खिलाफ 750 रन बनाए है। अगर गेंदबाजी के डिपार्टमेंट की बात करे तो यह बाज़ी रविंद्र जडेजा ने मारी है। जडेजा ने सबसे ज्यादा 18 विकेट झटके है और आरसीबी की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट विनय कुमार ने लिए है।
दोनो ही टीमों की अगर हालिया फॉर्म को देखा जाए तो आरसीबी, सीएसके से बेहतर नजर आ रही है। ऐसा इसलिए माना जा रहा है क्योंकि आरसीबी के पास बेहतर गेंदबाजी का दल है। आरसीबी के पास मोहम्मद सिराज, वानिंदु हसरंगा, वेन पार्नेल, हर्षल पटेल जैसे अनुभवी गेंदबाजो का दल है। वही सीएसके के पास अनुभव सिर्फ स्पिन डिपार्टमेंट में नजर आता है। सीएसके की तेज गेंदबाजी सफल साबित नहीं हो रही है। सीएसके के तेज गेंदबाजी में 2 चोटे भी देखने को मिली है। अंकतालिका में नजर दौड़ाई जाए तो सीएसके और आरसीबी दोनो ही टीमें 4-4 अंकों पर है। सीएसके का नेट रन रेट बेहतर होने की वजह से सीएसके 6वें और आरसीबी 7वें पायदान में है।
दोनो ही टीमों का जबरदस्त टक्कर का इतिहास रहा है जिसकी वजह से जब भी यह दोनो टीमें दुनिया की सबसे बड़ी T20 लीग में भिड़ती है तो रोमांच का स्तर पिछली बार के रिकॉर्ड को भी तोड़ देता है। साथ ही इस बार के आईपीएल का यह मैच और भी ज्यादा महत्वपूर्ण और भावुक माना जा रहा है क्योंकि शायद एमएस धोनी आखरी बार चिन्नास्वामी के मैदान में उतरने वाले है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।