राज एक्सप्रेस। दुनिया की सबसे पॉपुलर और महंगी क्रिकेट लीग आईपीएल (IPL) में रोजाना नए-नए रिकॉर्ड (Records) बनते और टूटते रहते हैं। आईपीएल के 16वें सीजन में भी रनों की आतिशबाजी देखने को मिल रही है। शुक्रवार को हुए सीजन के 38वें मैच में भी लखनऊ सुपर जाएंट्स (Lucknow Super Giants) के बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 257 रन बना डाले। यह आईपीएल के इतिहास का दूसरा सर्वोच्च स्कोर (Second Highest Score) है। वहीं ऐसा दूसरी बार हुआ है जब आईपीएल के किसी मैच में 250 से अधिक रन बने हैं। तो चलिए आज हम आईपीएल के इतिहास के पांच सबसे स्कोर के बारे में जानेंगे।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs पुणे वारियर्स :
23 अप्रैल 2013 को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पुणे वारियर्स के बीच खेले गए मैच में आईपीएल के इतिहास का सर्वोच्च स्कोर बनाया गया था, जो आज तक कायम है। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने रिकॉर्ड 263 रन बनाए। इस दौरान टीम के ओपनर बल्लेबाज क्रिस गेल ने महज 66 गेंदों में 175 रन बनाए थे। बैंगलोर ने यह मैच 130 रन के बड़े अंतर से जीता था।
लखनऊ सुपर जाएंट्स vs पंजाब किंग्स :
28 अप्रैल 2023 में लखनऊ सुपर जाएंट्स और पंजाब किंग्स के बीच हुए मैच में लखनऊ के बल्लेबाजों ने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 257 रन बना डाले। इस दौरान लखनऊ की ओर से मार्कस स्टोइनिस ने 40 गेंदों पर 72, काइल मेयर्स ने 24 गेंद पर 54, निकोलस पूरन ने 19 गेंद में 45 और आयुष बडोनी ने 24 गेंद पर 43 रनों की पारी खेली। लखनऊ ने यह मैच 56 रनों के अंतर से जीता था।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs गुजरात लायंस :
साल 2016 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने गुजरात लायंस के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 248 रन बनाए थे। इस दौरान विराट कोहली ने 55 गेंदों पर 109 रन और एबी डिविलियर्स ने 52 गेंदों पर नाबाद 129 रनों की पारी खेली थी। यह मैच बैंगलोर ने रिकॉर्ड 144 रनों से जीता था।
चेन्नई सुपर किंग्स vs राजस्थान रॉयल्स :
चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स साल 2010 में खेले गए मैच में चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 246 रन बनाए थे। इस दौरान मुरली विजय ने सर्वाधिक 56 गेंदों पर 123 रन बनाए थे। इसके अलावा मोर्केल ने 34 गेंदों पर 62 रनों की पारी खेली थी। चेन्नई के जवाब में राजस्थान की टीम 223 रन ही बना पाई थी।
कोलकाता नाइट राइडर्स vs किंग्स इलेवन पंजाब :
साल 2018 में इंदौर में खेले गए आईपीएल के एक मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 245 रन बनाए थे। इस दौरान सुनील नरेन ने 36 गेंदों पर 75 रन जबकि दिनेश कार्तिक ने 23 गेंदों पर 50 रन की पारी खेली थी। इनके अलावा रसेल ने 14 गेंदों पर 31 रन बनाए थे। इसके जवाब में पंजाब की टीम 214 रन ही बना पाई थी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।