लखनऊ। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर टॉम मूडी का मानना है कि सनराइजर्स हैदराबाद की एकादश में बाएं हाथ के बल्लेबाजों की कमी उनके लिये चिंता की बात है। सनराइजर्स को लखनऊ सुपर जायंट्स के हाथों पांच विकेट की हार का सामना करना पड़ा। सनराइजर्स पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 121 रन ही बना सकी थी, जिसे सुपर जायंट्स ने 16 ओवर में ही हासिल कर लिया। सनराइजर्स की एकादश में वॉशिंगटन सुंदर एकमात्र बाएं हाथ के बल्लेबाज थे और सुपर जायंट्स के गेंदबाजों ने इसका पूरा-पूरा लाभ उठाया।
मूडी ने कहा, मेरा ध्यान इस बात से नहीं हट रहा है कि सनराइजर्स ऑक्शन टेबल से उठते हुए यह जानते थे कि उनकी टीम दाएं हाथ के बल्लेबाजों से भरी है। उन्होंने निकोलस पूरन के रूप में बाएं हाथ के बल्लेबाज को निकाल दिया, और उसने इनके खिलाफ (लखनऊ सुपर जायंट्स के लिये) विजयी रन बनाये। उसकी जगह यह 30 प्रतिशत ज्यादा कीमत पर हैरी ब्रूक के रूप में एक दाएं हाथ का बल्लेबाज ले आये।
मूडी ने कहा, उन्होंने वामहस्त अभिषेक शर्मा को भी टीम से बाहर कर दिया। जब वे इस तरह की धीमी पिच पर खेलेंगे जहां आपकी एक तरह की बल्लेबाजी की कमियां जाहिर हो सकती हैं, तो यह चिंता का विषय है। लखनऊ के स्पिनर सनराइजर्स के दाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ अच्छे रहे। बाएं हाथ के स्पिनर क्रुणाल पांड्या और लेग स्पिनर अमित मिश्रा एवं रवि बिश्नोई सभी गेंदों को बल्लेबाज से दूर घुमाते हैं। लखनऊ के लिये इन्हीं तीन गेंदबाजों ने अपना कोटा पूरा किया और कुल 12 ओवर में मात्र 57 रन देकर 6 विकेट लिये।
लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स ने सुपर जायंट्स के दो विकेट पावरप्ले में गिरा दिये, लेकिन पांड्या ने 23 गेंद पर 35 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली और कप्तान केएल राहुल के साथ 55 रन की साझेदारी करते हुए अपनी टीम की जीत सुनिश्चित कर ली थी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।