टोक्यो। भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों शर्मनाक हार के बाद यहां मंगलवार को ग्रुप ए मैच में स्पेन को 3-0 से हराकर अपनी जीत का फॉर्म फिर से हासिल किया। भारत की तरफ से रुपिंदर पाल सिंह ने 15वें और 51वें, जबकि सिमरनजीत सिंह ने 14वें मिनट में गोल किया। इनमें से एक गोल पेनल्टी स्ट्रोक से आया। वहीं अनुभवी भारतीय गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने भारत के ओलंपिक अभियान को पटरी पर लाने के लिए अच्छा बचाव किया और एक भी मौके को गोल में बदलने नहीं दिया।
उल्लेखनीय है कि पूल ए में भारत की तीन मैचों में यह दूसरी जीत है। इससे पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया से 1-7 से हारने से पहले शनिवार को न्यूजीलैंड को 3-2 से हराया था। भारत अब छह टीमों के समूह में दूसरे स्थान पर है। समूह की शीर्ष चार टीमें नॉकआउट चरण में जाएंगी।
भारतीय मुक्केबाज लवलीना बोर्गोहेन कड़ा मुकाबला जीतकर क्वार्टर फाइनल में पहुंची :
भारतीय मुक्केबाज लवलीना बोर्गोहेन ने यहां मंगलवार को टोक्यो ओलंपिक 2020 में 16वें राउंड में महिला 69 किग्रा (वेल्टरवेट) वर्ग में कांटे के मुकाबले में जर्मनी की नादिन एपेट्ज को हरा कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। दो बार की विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता बोर्गोहेन ने रयोगोकू कोकुगिकन क्षेत्र में आयोजित इस मुकाबले को 3-2 के अंतर से जीता। लवलीना का अब शुक्रवार को क्वार्टर फाइनल में चीनी ताइपे की निएन-चिन चेन से मुकाबला होगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।