चेन्नई। भारतीय फुटबॉल क्लब चेन्नईयिन एफसी ने आगामी सीजन से पहले पूर्व जर्मन फुटबॉलर थॉमस ब्रेडारिक को टीम का हेड कोच नियुक्त किया है। चेन्नई के फुटबॉल क्लब का कोच बनने के बाद ब्रेडारिक ने कहा, सबसे पहले, मैं श्रीमती वीटा दानी और चेन्नईयिन परिवार को मुझ पर विश्वास करने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। सच कहूं तो मैं इस अविश्वसनीय यात्रा की प्रतीक्षा कर रहा हूं। यह एक शानदार अनुभव और चुनौती होगी जहां हम एक टीम के रूप में और आगे बढ़ेंगे। जर्मनी के बाहर यह मेरा पहला मौका नहीं है, इसलिए मैं ज्यादातर परिस्थितियों से अवगत हूं और मैं चेन्नईयिन एफसी के साथ आगे बढ़ने के लिए तैयार हूं। मैं इस सफर को शुरू करने का और ज्यादा इंतज़ार नहीं कर सकता।
ब्रेडारिक ने हाल ही में केएफ व्लाजनिया को लगातार दो सीजन (2020-21 और 2021-22) में अल्बानियन कप तक पहुंचाया था। टीम 2020-21 सीजन में अल्बानियन चैम्पियनशिप में उपविजेता भी रही थी। ब्रेडारिक को कोच ऑफ द ईयर 2021 पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है। उन्होंने हाल ही में स्थापित यूएफा यूरोपा कॉन्फ्रेंस लीग के क्वालीफायर में अल्बानियन क्लब का नेतृत्व किया था।
एक खिलाड़ी के रूप में, ब्रेडारिक जर्मनी भर में बुंडेसलिगा में विभिन्न क्लबों के लिए खेल चुके हैं, जिसमें वीएफबी स्टटगार्ट, हनोवर 96 और वीएफएल वोल्फ्सबर्ग शामिल हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन बेयर लीवरकुसेन में आया, जहां उन्होंने 2002 में अपनी टीम को यूएफा चैंपियंस लीग और डीएफबी पोकल के फाइनल तक पहुंचाया था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।