दुबई। आईसीसी ने 2023 और 2025 में होने वाले अगले दोनों विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल की मेजबानी लॉर्ड्स को सौंप दी है। 2021 में पहले डब्ल्यूटीसी फाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को हराया था और यह मुकाबला भी लॉर्ड्स में ही खेला जाना था, लेकिन कोविड और उससे उत्पन्न पाबंदियों के चलते यह साउथैंप्टन में खेला गया था।
आईसीसी अध्यक्ष ग्रेग बार्कले ने हाल ही में बीबीसी के 'टेस्ट मैच स्पेशल' को बताया था,''यह जून में खेला जाता है और ऐसे में कई जगहों पर इसका खेलना मुश्किल हो जाता है। हमें इस फाइनल के आयोजन पर निश्चिंत होने की जरूरत है और ऐसे में अब कोविड के कम होने के बाद हम इसे लॉर्ड्स में ले आना चाहते हैं।''
डब्ल्यूटीसी में विश्व की शीर्ष नौ टेस्ट टीमें एक दूसरे से भिड़ रहीं हैं और दो साल के अंतराल में हर टीम को कुल छह सीरीज खेलनी पड़ती हैं, आधे अपने घर पर और बाकी देश के बाहर। टेस्ट क्रिकेट को संदर्भ प्रदान करने के अलावा इसमें कई करीबी सीरीज खेली जा रहीं हैं और 2023 के फाइनल में जगह बनाने के लिए अभी भी कठोर प्रतिस्पर्धा जारी है।
इस बीच पूर्व भारतीय कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली की अगुआई में आईसीसी पुरुष क्रिकेट कमेटी में पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण और पूर्व न्यूजीलैंड कप्तान डेनियल वेटोरी को शामिल किया गया है। लक्ष्मण और वेटोरी वर्तमान खिलाड़ियों का प्रतिनिधित्व करेंगे, जबकि पूर्व वेस्टइंडीज हरफनमौला रॉजर हार्पर पूर्व खिलाड़ियों की और से कमेटी के सदस्य होंगे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।