मैदान पर शब्दों के आदान-प्रदान ने टीम में जोश भरा : राहुल Social Media
खेल

मैदान पर शब्दों के आदान-प्रदान ने टीम में जोश भरा : राहुल

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में प्लेयर ऑफ द मैच रहे लोकेश राहुल ने मैच समाप्ति के बाद कहा कि बोर्ड पर 360 स्कोर रखना वाकई महत्वपूर्ण था, इससे वह बहुत खुश हैं।

Author : News Agency

लंदन। इंग्लैंड (England) के खिलाफ यहां सोमवार को दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच (Cricket Test Match) में भारत की जीत में अहम योगदान देने वाले और प्लेयर ऑफ द मैच (Player of the Match) रहे भारतीय सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल (Lokesh Rahul) ने मैच समाप्ति के बाद कहा कि बोर्ड पर 360 स्कोर रखना वाकई महत्वपूर्ण था, इससे वह बहुत खुश हैं।

उन्होंने कहा, '' अगर व्यक्तिगत रूप से कहूं तो यह मैदान पर शब्दों का आदान-प्रदान ही था जिसने टीम में जोश भरा। यह दिखाता है कि दोनों टीमों को जीत की कितनी भूख थी। जब दोनों टीमें एक-दूसरे से आगे निकलना चाहती हैं तो इसका मतलब केवल यही है कि वे टेस्ट मैच जीतना चाहती हैं। ऐसे ही क्रिकेट खेला जाता है। यहां कुछ महीने हो गए हैं और मैं अपने कौशल पर सच में कड़ी मेहनत कर रहा हूं। ट्रेंट ब्रिज में खेले गए पहले टेस्ट में भी बल्लेबाजों ने काफी अनुशासन दिखाया था। दो प्रतिस्पर्धी टीमों से आप यही उम्मीद करते हैं। हमें किसी तरह के मजाक से ऐतराज नहीं है। आप हमारे एक खिलाड़ी का पीछा करें और हम सभी ग्यारह वापस आएंगे।"

कुछ चीजें हमारे खिलाफ हो गईं : जो रूट

इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कप्तान जो रूट ने यहां सोमवार को दूसरे क्रिकेट टेस्ट में भारत से 151 रन से हारने के बाद कहा कि एक समय पर उनकी टीम बहुत मजबूत स्थिति पर थी, जहां से हमें लग रहा था कि हम हारता हुआ मैच जीत जाएंगे, लेकिन अंत में कुछ चीजें हमारे खिलाफ हो गईं। रूट ने कहा, '' दुर्भाग्यवश हम अपनी जीत सुनिश्चित नहीं कर पाए जो बहुत निराशाजनक है, लेकिन इस सीरीज में अभी काफी क्रिकेट खेलना बाकी है। बुमराह और शमी की साझेदारी बहुत अच्छी थी, लेकिन अगर मैं इसे मौके की तरह देखूं तो मैं इन सबसे बहुत कुछ सीखूंगा और कुछ अलग करना चाहूंगा।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT