किंग्सटन। पाकिस्तान के खिलाफ सोमवार को दूसरे क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन की समाप्ति के बाद मेजबान वेस्ट इंडीज की दूसरी पारी का स्कोर 49 रन पर एक विकेट था। वेस्ट इंडीज को मैच जीतने और सीरीज में 2-0 से बढ़त लेने के लिए 280 रनों की दरकार है।
वेस्ट इंडीज की ओर से कप्तान क्रेग ब्रैथवेट और अल्जारी जोसफ क्रीज पर हैं। दोनों बल्लेबाज क्रमश: 55 गेंदों में 17 और 18 गेंदों में आठ रन पर खेल रहे हैं। कीरन पॉवेल के रूप में टीम का एकमात्र विकेट गिरा है, जिन्हें शाहीन आफरीदी ने 23 रन के उनके व्यक्तिगत स्कोर पर रन आउट किया था। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की तरफ से चार गेंदबाजों मोहम्मद अब्बास, शाहीन आफरीदी, हसन अली और फहीम अशरफ का इस्तेमाल किया गया है। फहीम ने चार, जबकि अन्य तीन गेंदबाजों ने अब तक पांच-पांच ओवर डाले हैं, लेकिन किसी को भी विकेट नहीं मिला है।
वेस्ट इंडीज ने सोमवार को पहली पारी में 39 रन पर तीन विकेट से आगे खेलना शुरू किया। बल्लेबाजी में अच्छा करने के बाद पाकिस्तान की गेंदबाजी भी शानदार रही। शाहीन आफरीदी के छह विकेट लेने के प्रदर्शन की बदौलत पाकिस्तान ने मेजबान टीम को पहली पारी में 150 रन पर ही ऑलआउट कर दिया। आफरीदी के अलावा मोहम्मद अब्बास ने तीन जबकि फहीम अशरफ ने एक विकेट लिया। वेस्ट इंडीज को जल्दी ऑलआउट करने के बाद पाकिस्तान ने दूसरी पारी की शुरुआत की और 27.2 ओवर में छह विकेट खोकर 176 रन बना कर पारी घोषित कर दी।
पाकिस्तान की पारी के बाद चौथे दिन 19 ओवर का खेल और हुआ, जिसमें वेस्ट इंडीज ने एक विकेट खोकर 49 रन बनाए। दिन के आखिरी 10 ओवरों में 2.30 की रन रेट के साथ 23 रन बने और एक विकेट गिरा। वेस्ट इंडीज को अब मैच जीतने के लिए 280 रन चाहिए, जबकि पाकिस्तान को सीरीज में जीत का खाता खोलने और बराबरी हासिल करने के लिए नौ विकेटों की जरूरत है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।