Tennis : नडाल और ओसाका आसानी से दूसरे दौर में Social Media
खेल

Tennis : नडाल और ओसाका आसानी से दूसरे दौर में

स्पेन के राफेल नडाल और पिछली चैंपियन जापान की नाओमी ओसाका ने आसान जीत के साथ दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया।

News Agency, राज एक्सप्रेस

मेलबोर्न। सर्बिया के नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) का विवाद समाप्त हो जाने के अगले दिन सोमवार को वर्ष के पहले ग्रैंड स्लेम ऑस्ट्रेलियन ओपन (Australian Open) की शुरुआत हो गई और खिताब के प्रबल दावेदार बन गए स्पेन के राफेल नडाल (Rafael Nadal) और पिछली चैंपियन जापान की नाओमी ओसाका (Naomi Osaka) ने आसान जीत के साथ दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया। 20 बार के ग्रैंड स्लेम चैंपियन राफेल नडाल (Rafael Nadal) ने अमेरिका के मार्कोस गिरोन को पहले राउंड में लगातार सेटों में 6-1, 6-4, 6-2 से पराजित किया। राफेल नडाल (Rafael Nadal) ने मैच के बाद कहा, ''पिछला सप्ताह मेरे लिए महत्वपूर्ण था मैंने तीन मैच खेले और तीनों जीतकर खिताब अपने नाम किया। जीतना हमेशा सुखद लगता है।''

महिला वर्ग में जापान की नाओमी ओसाका (Naomi Osaka) ने अपने खिताब बचाओ अभियान की शानदार शुरुआत करते हुए कोलंबिया की कैमिला ओसोरियो को लगातार सेटों में 6-3 6-3 से हराया। नाओमी ओसाका (Naomi Osaka) ने दोनों गेम में 3-0 और 3-1 की बढ़त बनाने के बाद मुकाबले को निपटाने में ज्यादा समय नहीं लगाया। नाओमी ओसाका (Naomi Osaka) का दूसरे दौर में मैडिसन ब्रेनगल से मुकाबला होगा जिन्हे उनकी विपक्षी खिलाड़ी यूक्रेन की डायना यासट्रेम्सका के 1-6, 6-0, 0-5 के स्कोर पर मैच से रिटायर होने से दूसरे दौर में प्रवेश मिल गया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT