मेलबोर्न। दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी रूस के डेनियल मेदवेदेव ने शनिवार को सीधे सेटों में बॉटिक वैन डे जांडशुल्प को हराकर लगातार चौथी बार ऑस्ट्रेलियन ओपन में चौथे राउंड में जगह बनी ली है। वहीं रोमानिया के सिमोना हालेप, अमेरिका के डेनिएल कॉलिन्स और फ्रांस के अलिजा कॉर्नेट ने भी तीसरे दौर में अपनी जीत दर्ज की।
दूसरी वरीयता प्राप्त रूसी ने मार्गरेट कोर्ट एरिना में तीसरे राउंड में गैर वरीयता प्राप्त जैंडशुल्प को 6-4, 6-4, 6-2 से हराया। इस बीच, दुनिया के चौथे नंबर के ग्रीक खिलाड़ी स्तेफानोस सितसिपास ने फ्रेंचमैन बेनोइट पियरे पर 6-3, 7-5, 6(2)-7(7), 6-4 से जीत दर्ज की और चौथे राउंड में प्रवेश किया। जीत के बाद मेदवेदेव ने कह, बेशक मैं चौथे दौर में रुकना नहीं चाहता, लेकिन मैं वास्तव में खुश हूं। ग्रैंड स्लेम में हर दौर बहुत कठिन होता है।
अगले मैच में मेदवेदेव का सामना अमेरिका के मैक्सिमे क्रेसी से होगा, जबकि सितसिपास का अगला मुकाबला टेलर फ्रिट्ज से होगा। पूर्व विश्व नंबर 1 हालेप ने कोविनिक को 64 मिनट में 6-2, 6-1 से हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन में अब तक लगातार 11 सेट जीते। हालेप का अगला मुकाबला कॉर्नेट से होगा, जिन्होंने तमारा जिदानसेक को 4-6, 6-4, 6-2 से हराया। कॉर्नेट ने पिछले साल रौलां गैरो में सेमीफाइनलिस्ट 29वीं वरीयता प्राप्त जिदानसेक को दो घंटे, 43 मिनट के कड़े मुकाबले में मात दी। उन्होंने पिछले दौर में दुनिया की नंबर 3 गरबाइन मुगुरुजा को मात दी थी।
रॉड लेवर एरिना में खेले गए एक थ्रिलर में, कोलिन्स ने डेनिश की किशोरी क्लारा टॉसन को हराया। रैलियों और आक्रामक बॉल-स्ट्राइकिंग की लड़ाई में पहले सेट में टौसन कोलिन्स को 4-1 से पीछे कर दिया और 6-4, 4-2 की बढ़त बना ली। लेकिन कोलिन्स ने वापसी की और को 4-6, 6-4, 7-5 से जीत हासिल की। कोलिन्स का अगला मुकाबला एलिस मर्टेंस से होगा। मर्टेंस ने किआ एरिना में 70 मिनट में, झांग शुआई ले खिलाफ 6-2, 6-2 से जीत दर्ज की।
बाद में शनिवार को पूर्व विश्व नंबर 15 काइया कानेपी ऑस्ट्रेलियाई वाइल्डकार्ड मैडिसन इंगलिस के खिलाफ हार से बच गईं। पहले सेट में 24 वर्षीय इंग्लिस का दबदबा था और इसके पहले कानेपी ने खुद को एडजस्ट किया और फिर संभलकर खेलते हुए मैच के आखिरी 11 गेमों में से 10 में 2-6, 6-2, 6-0 से जीत हासिल की। 37 साल की हो गई कानेपी, जिन्होंने पहले दौर में ऑस्ट्रेलियन ओपन 2016 चैंपियन एंजेलिक कर्बर को हराया, दूसरे दौर में दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी आर्यना सबालेंका से भिड़ेंगी, जिन्होंने 31वीं सीड मार्केटा वोंद्रोसोवा को तीन सेटों में हराया था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।