टेनिस : फ्रेंच ओपन को मिलेगी नयी महिला चैंपियन Social Media
खेल

टेनिस : फ्रेंच ओपन को मिलेगी नयी महिला चैंपियन

अनास्तासिया पाव्ल्युचेंकोवा ने पहली बार किसी ग्रैंड स्लेम फ्रेंच ओपन के फाइनल में प्रवेश कर लिया जहां उनका मुकाबला पहली बार फाइनल में पहुंची चेक गणराज्य की खिलाड़ी बारबोरा क्रेजीकोवा से होगा।

Author : राज एक्सप्रेस

राज एक्सप्रेस। पहली बार रोलां गैरो का सेमीफाइनल खेल रही खिलाड़ियों में 31वीं सीड अनास्तासिया पाव्ल्युचेंकोवा ने तमारा जिदानसेकको गुरूवार को एक घंटे 34 मिनट में 7-5, 6-3 से हराकर 52 प्रयासों में पहली बार किसी ग्रैंड स्लेम फ्रेंच ओपन के फाइनल में प्रवेश कर लिया जहां उनका मुकाबला पहली बार फाइनल में पहुंची चेक गणराज्य की खिलाड़ी बारबोरा क्रेजीकोवा से होगा जिन्होंने दूसरे सेमीफाइनल में यूनान की मारिया सक्कारी की चुनौती को तीन घंटे 18 मिनट तक चले कड़े संघर्ष में 7-5, 4-6, 9-7 से काबू किया।

दूसरे सेमीफाइनल में मुकाबला काफी संघर्षमय रहा। क्रेजीकोवा ने पहला सेट जीतने के बाद दूसरा सेट गंवा दिया लेकिन निर्णायक सेट में उन्होंने 0-4 से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए सेट को 6-6 के स्कोर तक पहुंचाया और और फिर निर्णायक सेट को 9-7 से जीतकर पहली बार फ्रेंच ओपन के फाइनल में जगह बना ली।

क्रेजीकोवा इस तरह अपने पांचवें ग्रैंड स्लेम मुख्य ड्रा में फाइनल में पहुंच गयी है जबकि 29 वर्षीया पाव्ल्युचेंकोवा पहली महिला खिलाड़ी बनी हैं जिन्होंने 50 से ज्यादा ग्रैंड स्लेम खेलने के बाद अपने पहले फाइनल में जगह बनायी है । उन्होंने अपना पहला ग्रैंड स्लेम 15 साल की वाइल्ड कार्ड खिलाड़ी के तौर पर विम्बलडन 2007 में खेला था जहां वह पहले दौर में डेनिएला हांतुकोवा से हार गयी थीं और इस सप्ताह उन्होंने अपने 52वें ग्रैंड स्लेम के मुख्य ड्रा के फाइनल में जगह बना ली है। पिछले रिकॉर्ड रोबर्टा विंसी के नाम था जो अपने 44वें ग्रैंड स्लेम मुख्य ड्रा में 2015 में यूएस ओपन में उपविजेता रही थीं।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT