चोट के कारण इंग्लैंड दौरे से बाहर हुए बावुमा Social Media
खेल

चोट के कारण इंग्लैंड दौरे से बाहर हुए बावुमा

दक्षिण अफ्रीका के सीमित ओवर कप्तान टेम्बा बावुमा कोहनी की चोट के कारण आगामी इंग्लैंड दौरे से बाहर हो गये हैं। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट ने यह जानकारी दी।

News Agency

जोहानसबर्ग। दक्षिण अफ्रीका के सीमित ओवर कप्तान टेम्बा बावुमा कोहनी की चोट के कारण आगामी इंग्लैंड दौरे से बाहर हो गये हैं। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट ने यह जानकारी दी। बावुमा को भारत दौरे के दौरान कोहनी में चोट लगी थी जिससे उबरने के लिये उन्हें आठ हफ्ते का समय लगेगा। बावुमा की अनुपस्थिति में डेविड मिलर को टी20 और केशव महाराज को एकदिवसीय मुकाबलों का कप्तान चुना गया है।

इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट (सीएसए) के चयनकर्ताओं ने 21 वर्षीय गेराल्ड कोएटजी को भी पहली बार टी20 स्क्वाड में शामिल किया है, जबकि राइली रूसो ने 2016 टी20 विश्व कप के बाद पहली बार टीम में वापसी की है। दक्षिण अफ्रीका के शीर्ष गेंदबाज कैगिसो रबादा को आराम देने के लिये एकदिवसीय श्रृंखला से बाहर रखा गया है।

सीएसए के चयनकर्ताओं के संयोजक विक्टर म्पित्सांग ने कहा, इस समय टी20 प्रारूप हमारे लिए सर्वोच्च प्राथमिकता है, क्योंकि आईसीसी टी20 विश्व कप कुछ ही महीनों में ऑस्ट्रेलिया में होने वाला है। हम उन खिलाड़ियों को अवसर देना चाहते हैं जिन्हें हम सर्वश्रेष्ठ संयोजनों में प्रदर्शन करते देखना चाहते हैं। साथ ही हम सेट अप के भीतर इतनी स्थिरता बनाए रखना चाहते हैं कि ऑस्ट्रेलिया विश्व कप के समय खिलाड़ी एक टीम के रूप में एक साथ खेलने के आदी रहें। यह श्रृंखला उन सभी उद्देश्यों को प्राप्त करने में हमारी मदद करेगी।

दक्षिण अफ्रीका के लगभग दो महीने के इंग्लैंड दौरे में तीन टेस्ट मैच, तीन एकदिवसीय मुकाबले और तीन टी20 शामिल हैं, जिसकी शुरुआत 19 जुलाई को पहले एकदिवसीय मुकाबले से होगी।

वनडे टीम : केशव महाराज (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जेनसन, हेनरिक क्लासेन, जानेमन मालन, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एंडिले फेहलुकवेओ, ड्वेन प्रिटोरियस, एनरिक नॉत्र्जे, तबरेज शम्सी, रैसी वान डेर डुसेन, लिजाद विलियम्स , खाया जोंडो, काइल वेरेन।

टी20 टीम : डेविड मिलर (कप्तान), गेराल्ड कोएत्जी, क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉत्र्जे, वेन पार्नेल, एंडिले फेहलुकवेओ, ड्वेन प्रिटोरियस, कागिसो रबाडा, रिले रूसो, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रैसी वान डेर डुसेन।

टेस्ट टीम : डीन एल्गर (कप्तान), सरेल एरवी, मार्को जेनसन, साइमन हार्मर, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉत्र्जे, डुएन ओलिवियर, कीगन पीटरसन, कागिसो रबाडा, रयान रिकेलटन, लूथो सिपमला, रैसी वान डेर डुसेन, काइल वेरेन, खाया जोंडो, ग्लेनटन स्टुरमैन।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT