पोर्ट ऑफ स्पेन। पहले वनडे में मिली हार इस प्रारूप में मेजबान टीम वेस्टइंडीज की लगातार सातवीं हार थी। हालांकि कप्तान निकोलस पूरन ने कहा कि उनकी टीम के लिए यह हार किसी जीत से कम नहीं थी। इसके पीछे का कारण यह है कि ना केवल वेस्टइंडीज ने पिछले छह मैच हारे थे, उन्हें बड़ी हार का सामना करना पड़ा था। साथ ही छह में से पांच मैचों में टीम पूरे 50 ओवर बल्लेबाजी नहीं कर पाई थी। शुक्रवार को भारत के विरुद्ध वेस्टइंडीज टीम ने पूरे 50 ओवर बल्लेबाजी की और वह जीतने के बहुत पास पहुंची। अगर वह मैच उनके पक्ष में जाता तो यह वनडे क्रिकेट के इतिहास में केवल तीसरा मौका होता, जब वेस्टइंडीज 300 से अधिक के लक्ष्य को हासिल करने में सफल होता। इसके अलावा गेंद के साथ भी टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया। एक समय पर भारत 350 की ओर अग्रसर था, लेकिन अंतिम 15 ओवरों में 83 रन देकर पांच विकेट लेते हुए वेस्टइंडीज ने मैच में वापसी की।
प्रदर्शन चाहे कितना भी बेहतर हो, वेस्टइंडीज अपनी सबसे मजबूत एकादश के साथ उतरा था और एक ऐसी भारतीय टीम का सामना कर रहा था जिसने पहली पसंद के खिलाड़ियों को आराम दिया है। घुटने की चोट के चलते रवींद्र जडेजा पहले मैच से बाहर रहे थे और बीसीसीआई ने पुष्टि की है कि वह रविवार को भी मैच नहीं खेल पाएंगे। सीरीज जीवित रहने पर भारत एकादश में बदलाव नहीं करता है और इस वजह से उम्मीद है कि वह पहले मैच की एकादश को बरकरार रखेगा।
भारत (संभावित) : 1 शिखर धवन (कप्तान), 2 शुभमन गिल, 3 श्रेयस अय्यर, 4 सूर्यकुमार यादव, 5 संजू सैमसन (विकेटकीपर), 6 दीपक हुड्डा, 7 अक्षर पटेल, 8 शार्दुल ठाकुर, 9 मोहम्मद सिराज, 10 युजवेंद्र चहल, 11 प्रसिद्ध कृष्णा।
वेस्टइंडीज (संभावित) : 1 शाई होप (विकेटकीपर), 2 काइल मेयर्स, 3 शमार ब्रूक्स, 4 ब्रैंडन किंग, 5 निकोलस पूरन (कप्तान), 6 रोवमन पॉवेल, 7 अकील हुसैन, 8 रोमारियो शेफर्ड, 9 अल्जारी जोसेफ, 10 जेडन सील्स, 11 गुडाकेश मोती।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।