इन पांच कारणों से पाकिस्तान के खिलाफ हारी टीम इंडिया Syed Dabeer Hussain - RE
खेल

इन पांच कारणों से पाकिस्तान के खिलाफ हारी टीम इंडिया, नहीं दोहराना है आज के मैच में

मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 181 रन बनाए, जिसके जवाब में पाकिस्तान ने एक गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। लेकिन वो कौनसे कारण हैं जिनके चलते भारत को हार का सामना करना पड़ा।

Vishwabandhu Pandey

राज एक्सप्रेस। एशिया कप 2022 में रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए रोमांचक मैच में पाकिस्तान ने भारत को पांच विकेट से हरा दिया। मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 181 रन बनाए, जिसके जवाब में पाकिस्तान ने एक गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत की ओर से विराट कोहली ने सर्वाधिक 60 रन बनाए,जबकि पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद रिजवान ने 71 रन बनाए। तो चलिए हम उन 5 कारणों के बारे में जानते हैं, जिनके चलते भारत को हार का सामना करना पड़ा।

फ्लॉप गेंदबाजी :

मैच में भारत के प्रमुख गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल और हार्दिक पंड्या बुरी तरह से फेल हो गए। हार्दिक ने चार ओवर में 44 रन, चहल ने 43 रन जबकि भुवनेश्वर कुमार ने 40 रन लुटा दिए। खास बात यह है कि जब पाकिस्तान को जीतने के लिए 2 ओवर में 26 रन चाहिए थे तब भुवनेश्वर ने एक ओवर में 19 रन दे दिए।

मिडिल ऑर्डर हुआ नाकाम :

भारत के शुरूआती बल्लेबाजों ने टीम को अच्छी और तेज शुरुआत दी, लेकिन टीम का मिडिल ऑर्डर बुरी तरह से नाकाम हो गया। सूर्यकुमार यादव (13 रन), ऋषभ पंत (14 रन), हार्दिक पंड्या (0 रन) और दीपक हुड्डा (16 रन) कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए, जिससे टीम 200 रनों तक नहीं पहुंच पाई।

अर्शदीप ने टपकाया मैच :

मैच का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट 18वें ओवर में अर्शदीप द्वारा आसिफ अली का आसान सा कैच छोड़ना रहा। इसके अगले ही ओवर में आसिफ अली ने एक छक्का-एक चौका लगाया और पाकिस्तान को जीत के करीब पहुंचा दिया।

एक्स्ट्रा रन :

मैच में भारत ने कुल 14 एक्सट्रा रन खर्च कर दिए। इनमें 10 वाइड शामिल हैं। अगर भारतीय गेंदबाजों ने कुछ वाइड कम फेंकी होती तो शायद मैच का परिणाम बदल सकता था।

टॉस बना बॉस :

दुबई के मैदान पर टॉस गंवाना भी भारत को महंगा पड़ा, इस मैदान पर चेस करने वाली टीम को हमेशा फायदा होता है। बाद में ओस के चलते भारतीय गेंदबाजों को परेशानी का सामना करना पड़ा था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT