सेंचुरियन। तीन मैचों की श्रृंखला को 2-1 से जीत कर बांग्लादेश ने साउथ अफ्रीका में इतिहास रच दिया। यह पहली बार है जब बांग्लादेश की टीम ने अफ्रीकी धरती पर वनडे सीरीज जीती है। बांग्लादेश का प्रदर्शन आत्मविश्वास से परिपूर्ण था। तस्कीन अहमद ने आठ साल बाद एक मैच में पांच विकेट लिए और इस शानदार प्रदर्शन के कारण दक्षिण अफ्रीका की टीम मात्र 154 रन पर ढेर हो गई। इसके बाद जब बांग्लादेश लक्ष्य का पीछा करने उतरा तो उनके कप्तान तमीम इक़बाल ने 87 रनों की शानदार पारी खेलते हुए, अपनी टीम को आसानी से लक्ष्य के पास पहुंचा दिया।बांग्लादेश ने 26.3 ओवर में एक विकेट पर 156 रन बनाकर दक्षिण अफ्रीका की जमीन पर इतिहास रच दिया।
यह मैच एक डे नाइट मुक़ाबला था लेकिन सूर्यास्त होने से पहले ही यह मैच समाप्त हो गया। इस सीरीज के पहले दक्षिण अफ्रीका ने कभी बांग्लादेश के खिलाफ घर पर कोई वनडे मैच नहीं हारा था। टॉस जीतने पर एक कठिन पिच पर कप्तान तेम्बा बावुमा का बल्लेबाजी करने का फ़ैसला ग़लत साबित हुआ। दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी थी लेकिन ऐसा लगा कि उनके ऊपरी और मध्य क्रम के बल्लेबाज अति आक्रामक होने की कोशिश में अपनी विकेट गंवाते रहे। बाउंड्री लगाने की फिराक में कई बल्लेबाज खराब शॉट के शिकार हुए। इन सभी घटनाओं के बावजूद अपने मैदान में एक निर्णायक मुक़ाबले में 37 ओवर में ऑल आउट होना आश्चर्य की बात थी। दक्षिण अफ़्रीका के द्वारा बनाया गया 154 का कुल स्कोर बांग्लादेश के विरुद्ध टीम का न्यूनतम स्कोर था। इस सीरीज में हारने से अब टीम वनडे सुपर लीग के अंक तालिका में नौंवें स्थान पर पहुंच चुकी है और अब 2023 विश्व कप में सीधे क्वालिफ़ाई होने का रास्ता और कठिन हो गया है।
बांग्लादेश फ़िलहाल तालिका में सबसे ऊपर है और उनका खेल भी टेबल टॉपर के मानदंड का था। जीत में भले ही तस्कीन के 35 रन देकर लिए गए पांच विकेट निर्णायक रहे, लेकिन ऑफ़ स्पिनर मेहदी हसन ने सातवें ओवर में क्विंटन डिकॉक का विकेट ऐसे समय में लिया जब साउथ अफ़्रीका की सलामी जोड़ी सात रन प्रति ओवर से रन बनाने में व्यस्त थी। डिकॉक के विकेट ने मानो दक्षिण अफ़्रीका की पारी को पटरी से ही उतार दिया।
मौक़े का पूरा फ़ायदा उठाते हुए तस्कीन ने दूसरे वनडे में अर्धशतक लगाने वाले काइल वेरेन को आउट कर दिया। इसके बाद पारी में सर्वाधिक 39 बनाने वाले यानेमन मलान तस्कीन की चतुराई का शिकार बने। मलान क़दमों का इस्तेमाल करने गए तो तस्कीन ने गेंद की लंबाई की और साथ ही गेंद की गति को भी बढ़ा दिया, और मलान के बल्ले का बाहरी किनारा लेने में सफल हुए।
तस्कीन ने अपने तीसरे स्पेल में साउथ अफ़्रीका की परेशानियों को और बढ़ाते हुए ड्वेन प्रिटोरियस और डेविड मिलर के विकेट भी निकाल लिए। प्रिटोरियस ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद को छेड़ते हुए आउट हुए तो मिलर लेग साइड की गेंद को खेलने के प्रयास में विकेटकीपर को कैच थमा बैठे। तस्कीन ने कैगिसो रबादा को आउट करके अपना पंजा खोला लेकिन कैच पकड़ने के बाद मुशफिकुर ने उत्साह जताने के चक्कर में अपने दाएं कंधे को चोटिल कर लिया और कुछ देर तक उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा।
इसके बाद केशव महाराज ने 28 रनों की जुझारू पारी खेली लेकिन वह हास्यापद तरीके से आउट हो गए। 37वें ओवर के आखिरी गेंद पर वह सिंगल लेकर स्ट्राइक अपने पास रखना चाहते थे लेकिन शम्सी ने रन लेने से मना कर दिया और वह रन आउट हो गए।
सुपरस्पोर्ट पार्क पिच के बर्ताव पर अगर कुछ संदेह था तो वह तमीम और लिटन दास की सलामी जोड़ी ने आसानी से ड्राइव लगाते हुए इसे मिटा दिया। हालांकि जब लिटन ने अपना खाता भी नहीं खोला था तब प्वाइंट पर महाराज ने उन्हें एक जीवनदान जरूर दिया। दोनों ने पहले सात ओवर में ठहराव के साथ बल्लेबाजी की लेकिन उसके बाद तमीम ने लुंगीसानी एनगिडी के खिलाफ दो चौके लगाए। 23 मार्च वैसे तो वही दिन है जब छह साल पहले बांग्लादेश को टी20 विश्व कप में एक सरल चेज में अपनी ग़लतियों का बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ा था, लेकिन जब तमीम ने 10वे ओवर में रबादा के खिलाफ लगातार चार चौके जड़े तो समर्थकों को आश्वासन मिला कि आज परिणाम अलग होगा।
दोनों बल्लेबाजों के बीच की साझेदारी 18वें ओवर में ही 100 रन के पार चली गई, और यह विदेशी धरती पर सिर्फ सातवीं बार और दक्षिण अफ़्रीका के विरुद्ध केवल दूसरा मौक़ा था। आखिर 127 रन जोड़ने के बाद लिटन 48 के व्यक्तिगत स्कोर पर महाराज की एक गेंद को कवर फील्डर के हाथों में कैच थमा बैठे। लेकिन तमीम पिछले साल जुलाई में जिम्बाब्वे के विरुद्ध पचासा मारने के बाद अंतर्राष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में ऐसा नहीं कर पाए थे और आज उनकी नीयत साफ़ थी। उन्होंने 82 गेंदों की अपनी पारी में 14 चौके लगाए और उनमें 10 तेज गेंदबाजों के खिलाफ आए थे। उन्होंने महाराज और शम्सी पर भी आक्रामक नीति अपनाई। उनकी सकारात्मक सोच बांग्लादेश के इस सीरीज में खेले गए क्रिकेट के ब्रांड का अच्छा प्रतीक था। बांग्लादेश ने 27 वें ओवर में मैच निपटा दिया। तस्कीन अहमद,को प्लेयर ऑफ द मैच के साथ साथ प्लेयर ऑफ द सीरीज का भी पुरस्कार मिला।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।