तस्कीन अहमद को आईपीएल न खेल पाने का मलाल था : तमीम इकबाल Social Media
खेल

तस्कीन अहमद को आईपीएल न खेल पाने का मलाल था : तमीम इकबाल

तमीम इकबाल ने कहा तस्कीन को आईपीएल में न खेल पाने का मलाल जरूर था लेकिन उन्होंने लीग में खेलने के बनिस्बत अपने देश का प्रतिनिधित्व करने को अधिक तरजीह दी।

News Agency

सेंचुरियन। बांग्लादेश ने दक्षिण अफ़्रीका को उसके घर में पटखनी दे दी है। अफ्रीकी सरजमीं पर बांग्लादेश ने तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला को 2-1 से अपने नाम कर लिया, जो कि साउथ अफ्रीका में बांग्लादेश की पहली सीरीज जीत भी है। बांग्लादेश की इस ऐतिहासिक जीत में सबसे अहम योगदान तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद का रहा, जिन्होंने निर्णायक मुकाबले में पांच विकेट लेकर अफ्रीकी टीम को महज 154 रन के स्कोर पर रोक दिया। तस्कीन के इस प्रदर्शन पर टीम के कप्तान तमीम इकबाल ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि तस्कीन को आईपीएल में न खेल पाने का मलाल जरूर था लेकिन उन्होंने लीग में खेलने के बनिस्बत अपने देश का प्रतिनिधित्व करने को अधिक तरजीह दी।

तमीम ने कहा कि आईपीएल के करार को ठुकराना निश्चित तौर पर तस्कीन के लिए बड़ा फैसला था लेकिन दक्षिण अफ्रीका में सीरीज जीतना उससे बड़ी उपलब्धि है। तमीम ने कहा, देश का प्रतिनिधित्व करना सबसे प्रेरक होता है। आईपीएल में न खेलने का निर्णय लेना तस्कीन के लिए काफी कठिन था। वह युवा हैं और इस अवसर को गंवाना नहीं चाहते थे। लेकिन तस्कीन इसको लेकर काफी खुश हैं कि वह अपने देश के लिए काफी अच्छा कर रहे हैं।

तमीम ने आगे कहा कि प्रेजंटेशन समारोह में जब तस्कीन को दोनों ट्रॉफ़ी मिली तब उन्होंने उनसे कहा कि यही उनका आईपीएल है, वास्तव में यह आईपीएल से भी बड़ा है। तस्कीन ने उनके कथन पर अपनी सहमति प्रदान की। दरअसल तस्कीन को लखनऊ सुपरजायंट्स ने मार्क वुड के रिप्लेसमेंट के तौर पर अपने साथ जुड़ने का ऑफर दिया था, जिसे बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड और तस्कीन दोनों ने ही ठुकरा दिया।

तमीम ने अफ्रीकी सरजमीं पर बांग्लादेश की जीत का श्रेय अपने तेज गेंदबाजों को दिया। उन्होंने कहा, एक मजबूत टीम के खिलाफ मिली यह सीरीज जीत हमारे टॉप तीन प्रदर्शनों में से एक है। तस्कीन को प्लेयर ऑफ द मैच व प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मिलता देख मुझे गर्व की अनुभूति हो रही है। क्योंकि जब भी बांग्लादेश क्रिकेट टीम का जिक्र होता है, तब लेफ्ट आर्म स्पिनर्स और ऑफ स्पिनर्स का ही उल्लेख किया जाता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT