ढाका। क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा के महज 24 घंटे के भीतर बांग्लादेश के बल्लेबाज तमीम इकबाल ने प्रधानमंत्री शेख हसीना के अनुरोध पर शुक्रवार को संन्यास वापस लेने का फैसला किया। तमीम इकबाल ने गोनो भवन में प्रधानमंत्री शेख हसीना से मुलाकात के बाद संवाददाताओं से कहा “मैं हर किसी को मना कर सकता हूं लेकिन प्रधानमंत्री को नहीं। मशरफे भाई मुझे लेकर आए थे जबकि पापोन भाई भी मेरे साथ बैठक में मौजूद थे।”
गौरतलब है कि तमीम इकबाल ने गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से अचानक संन्यास की घोषणा कर क्रिकेट जगत में सबको चौंकाया था। आज की बैठक में तमीम के साथ बीसीबी अध्यक्ष नजमुल हसन पापोन और पूर्व कप्तान मशरफे बिन मुर्तजा भी थे।
कल संन्यास की घोषणा करते हुए भावुक हुए तमीम ने संवाददाताओं से कहा था, "यह मेरे करियर का अंत है। मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया है। मैं इसी क्षण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं। अफगानिस्तान के खिलाफ खेला गया पहला मैच मेरा आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच था। यह अचानक लिया गया फैसला नहीं है, मैं कई कारणों के बारे में सोच रहा था। मैं यहां जिक्र नहीं करना चाहता। मैंने इस बारे में अपने परिवार वालों से बात की है। मैंने सोचा कि यह मेरे लिये अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का सही समय है।"
तमीम ने फरवरी 2007 में वनडे डेब्यू के साथ एक किशोर के रूप में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की। उन्होंने उस साल वेस्टइंडीज में आयोजित विश्व कप में भारत के खिलाफ बंगलादेश की यादगार जीत में मैच जिताऊ अर्धशतक भी जड़ा। वह अपने देश के लिये सर्वाधिक एकदिवसीय रन (8313) और शतक (14) बनाने वाले खिलाड़ी हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।