राज एक्सप्रेस। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) क्रिकेट के मैदान के साथ-साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी काफी सुर्खियां बटोरते हैं। कोरोना वायरस वैश्विक महामारी कि शुरुआत में भी उनके कई पुराने ट्वीट वायरल हो गए थे, इस बार भी कुछ ऐसा ही वाकया सामने आया है। फिलहाल कच्चे तेल की कीमतें घटने के बाद उनके सालों पुराने ट्वीट्स देखकर सभी हैरान हो रहे हैं। कच्चे तेल की कीमतों में आ रही भारी गिरावट के चलते एक बार फिर इंग्लैंड तेज गेंदबाजों जोफ्रा आर्चर के पुराने ट्वीट सामने आने लगे हैं, लोग इसके बारे में काफी चर्चा कर रहे हैं।
7 साल पुराने ट्वीट हो रहे वायरल
7 साल पहले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ने जो ट्वीट्स किए थे, वह आज के समय में सही साबित हो रहे हैं, जिनमें ऑयल प्राइस से लेकर अन्य नए विकास की बात देखी जा सकती है। कोरोना वायरस के चलते कच्चे तेल की कीमतों में भयंकर गिरावट आई है, अमेरिका में तेल की मांग पिछले दो दशक में सबसे निचले स्तर पर जा पहुंची है, 7 साल पहले अपनी पोस्ट में आर्चर ने तेल के प्रति अपने सरोकार की बात की थी।
आपको बता दें कि उनके ट्विट् इस तरफ इशारा करते हैं कि तेल ही है जो लोगों को दुनिया देखने का अवसर देता है, फैंस ने इस पर काफी मजाकिया प्रतिक्रिया दी हैं। इससे पहले भी जब कोरोना वायरस वैश्विक महामारी की शुरुआत दुनिया में फैल रही थी, तब भी उनके कुछ पुराने ट्वीट सामने आए थे, तब भी उनके कई सालों पुराने ट्वीट् वायरल हो गए थे, जिस पर भी फैंस ने कई बार भिन्न-भिन्न प्रतिक्रिया दी थी।
आप भी इन ट्विट के माध्यम से देख सकते हैं कि किस तरह जोफ्रा आर्चर के ट्विट्स इन बुरे हालातों में सोचने पर मजबूर करते हैं।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।