हाइलाइट्स :
खेलो इंडिया महिला ताइक्वांडो लीग 2024।
देश की 400 से अधिक महिला खिलाड़ी 23 स्वर्ण पदकों के लिए प्रतिस्पर्धा करने उतरेंगे।
इस लीग का समापन 24 फरवरी को होगा।
लखनऊ। देश की 400 से अधिक महिला खिलाड़ी लखनऊ में आयोजित प्रथम खेलो इंडिया महिला ताइक्वांडो लीग के दूसरे चरण में दांव पर लगे 23 स्वर्ण पदकों के लिए प्रतिस्पर्धा करने उतरेंगे। केंद्रीय खेल व युवा कल्याण मंत्रालय, खेलो इंडिया व भारतीय खेल प्राधिकरण के तत्वावधान में ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया व उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा आयोजित चार दिवसीय इस लीग के मुकाबले 21 से 24 फरवरी तक केडी सिंह बाबू स्टेडियम के बैडमिंटन हाल में होंगे। लीग के पहले दिन प्रतिभागी 14 राज्यों की टीमों में शामिल खिलाड़ियों का वजन किया गया।
लीग के बारे में उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेश कुमार सिंह शैलू व सचिव राजकुमार ने बताया कि सीनियर, जूनियर व कैडेट वर्ग में होने वाली इस लीग में क्योरगी में सीनियर के आठ, जूनियर के 10 व कैडेट के 5 सहित कुल 23 भार वर्गो में मुकाबले होंगे। राजकुमार ने बताया कि लीग में 14 राज्यों के 400 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे है जिनके बीच दांव पर लगे 23 स्वर्ण, 23 रजत व 46 कांस्य सहित कुल 92 पदकों के लिए मुकाबले होंगे। इस लीग का समापन 24 फरवरी को होगा। लीग के पहले फेज का आयोजन मेघालय में 14 से 17 फरवरी 2024 तक किया गया था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।