T20WorldCup: भारतीय महीला टीम ने बांग्लादेश को दी शिकस्त  Social Media
खेल

T20WorldCup: भारतीय महीला टीम ने बांग्लादेश को दी शिकस्त

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आईसीसी विश्व कप T20 के दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश को 18 रनों से हरा दिया है।

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आईसीसी विश्व कप T20 के दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश को 18 रनों से हरा दिया है। इस जीत के साथ भारतीय महिला टीम ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की है। सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा और जेमिमा रोड्रिग्स की जबरदस्त पारियों की बदौलत भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 143 रनों का लक्ष्य दिया था। गेंदबाजी में पूनम यादव की फिरकी का जादू एक बार और चला और भारत को शानदार जीत मिली।

पूनम यादव ने फिर लिए शानदार विकेट

महिला फिरकी गेंदबाज पूनम यादव ने इस मैच में भी कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने इस मैच में 18 रन देकर तीन विकेट लिए और बांग्लादेश को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। पिछले मैच में भी उन्होंने चार विकेट झटके थे। भारतीय टीम की अन्य गेंदबाजों ने भी शानदार गेंदबाजी के तेज गेंदबाज शिखा पांडे ने 14 रन देकर दो विकेट लिए और अरुंधति रेड्डी ने भी 33 रन देकर दो विकेट लिए। बांग्लादेश की टीम आखिर में 124 रन पर 8 विकेट खोकर निराश रह गई।

शेफाली वर्मा और जेमिमा रोड्रिग्ज की शानदार पारी

भारतीय टीम की सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी की उन्होंने इस मैच में 39 रनों की पारी खेली साथ ही जेमिमा रोड्रिग्स ने 24 रन बनाए। इसके अलावा वेदा कृष्णमूर्ति ने भी नाबाद 20 रनों की शानदार पारी खेली जिसकी मदद से भारतीय टीम 142 रनों के लक्ष्य तक पहुंची। लेकिन फिर भी भारतीय टीम को बल्लेबाजी में बेहतर करना होगा क्योंकि अंतिम पांच ओवरों में भारतीय टीम ने 35 रन ही जोड़े। कप्तान हरमनप्रीत कौर भी इस मैच में नहीं चली, वह केवल 8 रन ही बना सकीं। उन्हें भी इस टूर्नामेंट में आगे बेहतर करना होगा। शेफाली वर्मा कौन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' का खिताब दिया गया।

इस मैच में स्मृति मंधाना नहीं थी, तो मैं जिम्मेदारी लेकर टिककर खेलना चाहती थी और शुरुआत अच्छी देना चाहती थी, मैं गेंद को तेज मारने की लगातार प्रैक्टिस कर रही हूं, मैं आगे भविष्य में भी टीम के लिए ज्यादा सफलता प्रदान करना चाहती हूं। मैं भारत को ऐसे ही मैच जितना चाहता हूं। भारत के लिए विश्व कप जीतना हमारा लक्ष्य है।
शिफाली वर्मा, खिलाड़ी, भारतीय महिला क्रिकेट टीम

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT