महिला T20 विश्व कप में हार के बाद भी भारतीय टीम ने जीता सबका दिल Social Media
खेल

हार गयी महिला T20 विश्व कप, जीत लिया सब का दिल

महिला ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारतीय टीम को हराया और पांचवी बार टी-20 विश्व कप का खिताब जीता, लेकिन भारतीय टीम ने जीत लिया सब का दिल...

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। महिला T20 विश्व कप में भारतीय महिला टीम को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारतीय टीम को 85 रनों से बुरी तरह हराया और पांचवी बार टी-20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया। भारतीय खिलाड़ियों और क्रिकेट प्रशंसकों के लिए इस हार को पचा पाना काफी मुश्किल है। सभी प्रशंसक महिला दिवस पर T20 विश्व कप की आस लगाए बैठे थे, लेकिन सबका सपना टूट गया, महिला खिलाड़ियों की मेहनत पर भी पानी फिर गया।

हार के बाद भी सभी ने किया सलाम

भारतीय महिला टीम भले ही महिला T20 विश्व कप में हार गई हो, लेकिन उनका सम्मान वही है, उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया, एक हार से किसी को भी कम नहीं आंका जा सकता। भारतीय टीम ने जिस तरह से फाइनल तक का सफर तय किया, वह काबिले तारीफ था। फाइनल में मिली हार के बावजूद सभी लोग उनका मनोबल बढ़ा रहे हैं।

बीसीसीआई के सेक्रेटरी ने किया ट्वीट

महिला टीम की हार के बाद बीसीसीआई के सेक्रेटरी जय शाह ने ट्वीट कर महिलाओं का हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा हम या तो जीतते हैं या सीखते हैं महिला क्रिकेट टीम ने कड़ी मेहनत की और पूरी सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन कर करोड़ों लोगो का दिल जीता, देश को सभी पर नाज है। हम महिला टीम के जोश और जज्बे को सलाम करते हैं ।

भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली ने किया ट्वीट

भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी महिला टीम का हौसला बढ़ाया। उन्होंने लिखा है कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पूरे T20 विश्व कप के दौरान जबरदस्त प्रदर्शन किया। मुझे भरोसा है कि आप सभी दमदार वापसी करेंगी।

महिला क्रिकेट टीम की कप्तान ने कहा

हार के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि, हमें केवल इस पर ध्यान देना जरूरी होता है कि बड़े मैचों में हम किस तरह खेलें, क्योंकि कई बार हम बड़े मैचों में अपना सर्वश्रेष्ठ देने से चूक जाते हैं। मुझे उम्मीद है कि भविष्य में हम बेहतर करेंगे और शानदार लम्हे प्रदान करेंगे।

क्रिकेट का खेल ऐसा ही है

क्रिकेट का खेल इस तरह ही होता है कब किसकी तरफ पाला बदल जाए कोई भरोसा नहीं होता। महिला क्रिकेट टीम का प्रदर्शन फाइनल तक जबरदस्त था, फाइनल में लड़खड़ाते हुए भारतीय टीम हार गई, लेकिन पूरे टूर्नामेंट के दौरान महिला टीम ने दिखाया कि हम से कम कोई नहीं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT