सेमीफाइनल में भारत-इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका-ऑस्ट्रेलिया की टक्कर Social Media
खेल

सेमीफाइनल में भारत-इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका-ऑस्ट्रेलिया की टक्कर

महिला T20 विश्व कप के सेमीफाइनल की होड़ में 4 टीमों का फैसला हो चुका है, भारत-इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका-ऑस्ट्रेलिया की होगी टक्कर...

Author : Ankit Dubey

राज एक्सप्रेस। ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे महिला T20 विश्व कप के सेमीफाइनल की होड़ में 4 टीमों का फैसला हो चुका है। सेमीफाइनल में भारत-इंग्लैंड का सामना करेगा, वहीं दूसरे सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत होगी। दोनों सेमीफाइनल मुकाबले 5 मार्च को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जाएंगे। भारतीय टीम ने लगातार चार मैच जीतकर ग्रुप-ए में टॉप पर रहते हुए पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना ली थी। जबकि ग्रुप-बी में दक्षिण अफ्रीका टॉप पर रही।

भारत- इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका-ऑस्ट्रेलिया की होगी टक्कर

महिला टी-20 विश्व कप का सेमी फाइनल 5 मार्च को होगा। जिसमें भारतीय टीम इंग्लैंड का सामना करेगी, वहीं दूसरी टीम दक्षिण अफ्रीका की टक्कर ऑस्ट्रेलिया से होगी। भारतीय टीम ग्रुप-ए में टॉप पर थी, ऑस्ट्रेलिया ने आज न्यूजीलैंड को हराकर दूसरा स्थान प्राप्त किया। जबकि ग्रुप-बी की टॉप टीम का फैसला दक्षिण अफ्रीका-वेस्टइंडीज के बीच मुकाबले में होने वाला था, लेकिन मैच रद्द हो गया और दोनों ही टीमों को एक-एक अंक मिलने से दक्षिण अफ्रीकी टीम टॉप पर आ गई, इंग्लैंड के ग्रुप-बी में 6 अंक हैं और वह दूसरे स्थान पर है।

आपको बताते चलें कि, साल 2018 में भी भारतीय टीम को इंग्लैंड ने ही सेमी-फाइनल में हराया था। इस बार भारतीय टीम 2018 में मिली हार का बदला लेने के इरादे से मैदान पर होगी। भारतीय टीम ने आज तक महिला T20 विश्व कप के फाइनल में जगह नहीं बनाई है और उन्हें इससे बड़ा अवसर नहीं मिल सकता।

T20WC: ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने कहा भारतीय टीम फाइनल में पहुंचेगी

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT