राज एक्सप्रेस। महिला T20 विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को 5 रनों से हरा दिया। बारिश के चलते इस मैच को छोटा कर दिया गया था। दक्षिण अफ्रीका को डकवर्थ लुईस के अनुसार 13 ओवरों में 98 रन का लक्ष्य मिला था, जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम 5 विकेट खोकर 92 रन ही बना सकी। ऑस्ट्रेलिया टीम ने इस जीत के साथ लगातार 6वीं बार फाइनल में प्रवेश किया है।
अब ऑस्ट्रेलिया-भारत से फाइनल मुकाबले में रविवार को भिड़ेगा।
दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर किया था गेंदबाजी का फैसला
दक्षिण अफ्रीकी टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अच्छी शुरुआत कर 5 विकेट खोकर 134 रन बनाए, बल्लेबाज और कप्तान मेग लैनिंग ने 49 रनों की शानदार पारी खेली और टीम को 136 के लोगों तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम को डकवर्थ लुईस के अनुसार 98 रनों का लक्ष्य मिला, लेकिन वह 13 ओवरों में 92 रन ही बना सकी।
इस हार के साथ ही दक्षिण अफ्रीका का महिला T20 विश्व कप का सफर यहीं खत्म हो गया।
भारत और ऑस्ट्रेलिया की फाइनल में भिड़ंत
भारतीय टीम आज सुबह बारिश से रद्द हुए पहले सेमीफाइनल मैच के चलते सीधा फाइनल में पहुंच गई थी, दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया की जीत के साथ अब भारत और ऑस्ट्रेलिया का आमना-सामना रविवार को फाइनल में होगा। भारतीय टीम ने ग्रुप मैच में ऑस्ट्रेलिया को मात दी थी और अब दूसरी बार भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से भिड़ती नजर आएगी।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।