सिडनी। पाकिस्तान ने शादाब खान (52 रन, दो विकेट) के हरफनमौला प्रदर्शन और इफ्तिखार अहमद (51) के विस्फोटक अर्धशतक से गुरुवार को टी20 विश्व कप के वर्षाबाधित सुपर-12 मैच में दक्षिण अफ्रीका को 33 रन से मात दी है।
पाकिस्तान ने ग्रुप-2 के मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 20 ओवर में 186 रन का लक्ष्य दिया, जिसे बारिश के कारण घटाकर 14 ओवर में 142 रन कर दिया गया। दक्षिण अफ्रीका इसके जवाब में नौ विकेट के नुकसान पर 108 रन ही बना पाई।
पाकिस्तान के पांच विकेट 95 रन पर गिरने के बाद शादाब और इफ्तिखार ने 30 गेंदों पर 86 रन की विस्फोटक साझेदारी करके अपनी टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। इफ्तिखार ने 35 गेंदों पर तीन चौकों और दो छक्कों के साथ 51 रन बनाए, जबकि शादाब ने टी20 विश्व कप 2022 का सबसे तेज अर्द्धशतक जड़ते हुए 22 गेंदों पर 52 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका ने 66 रन पर ही चार विकेट गंवा दिए, जबकि बारिश ने उनकी मुश्किलें बढ़ाने का काम किया। बारिश के बाद दक्षिण अफ्रीका को 30 गेंदों पर 76 रन चाहिए थे और प्रोटियाज आवश्यक रनगति के दबाव में ढेर हो गई।
क्या कहती है पॉइंट्स टेबल :
इस जीत ने सुपर-12 चरण के ग्रुप-2 को रोमांचक बना दिया है। भारत छह प्वाइंट के साथ पहले स्थान पर जबकि दक्षिण अफ्रीका (पांच प्वाइंट) और पाकिस्तान (चार प्वाइंट) तीसरे स्थान पर है। किसी भी टीम ने सेमीफाइनल में जगह पक्की नहीं की है और ग्रुप स्टेज में सभी का एक-एक मुकाबला खेलना है।
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी, लेकिन ऊपरी क्रम का प्रदर्शन एक बार फिर निराशाजनक रहा। मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम और शान मसूद कुल 12 रन ही जोड़ सके। टी20 विश्व कप में पदार्पण कर रहे मोहम्मद हारिस ने हालांकि तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 11 गेंदों पर तीन चौकों और दो छक्कों के साथ 28 रन बनाए।
पाकिस्तान के चार विकेट 43 रन पर गिरने के बाद मोहम्मद नवाज ने कुछ अच्छे शॉट खेलकर 28(22) रन बनाए। उन्होंने पाकिस्तान की पारी को संभालते हुए इफ्तिखार के साथ 52 रन की साझेदारी की। इफ्तिखार ने इसके बाद शादाब के साथ भी 86 रन की विस्फोटक साझेदारी की जिसने मैच का रुख पाकिस्तान की तरफ कर दिया। इफ्तिखार ने इस दौरान टूर्नामेंट का अपना दूसरा अर्धशतक जड़ा, जबकि शादाब ने टी20 विश्व कप 2022 का सबसे तेज पचासा 20 गेंदों में बनाया। दोनों बल्लेबाज 18वें और 19वें ओवर में तीन गेंदों के अंदर आउट हो गए, लेकिन तब तक पाकिस्तान मजबूत स्कोर तक पहुंच चुकी थी।
पाकिस्तानी गेंदबाजों ने बल्लेबाजों के वेग को आगे बढ़ाते हुए दक्षिण अफ्रीका को शुरुआती झटके दिए। शाहीन शाह अफरीदी ने पहले ही ओवर में क्विंटन डी कॉक को आउट किया, जबकि दूसरे ओवर में उन्होंने रायली रूसो का विकेट निकाला।
कप्तान टेंबा बावुमा (36) और एडेन मार्करम (20) ने तीसरे विकेट के लिए 49 रन की साझेदारी करके टीम को संभालने का प्रयास किया लेकिन शादाब ने आठवें ओवर में दोनों को पवेलियन भेज दिया।
दक्षिण अफ्रीका नौ ओवर में 69 रन पर चार विकेट गंवा चुकी थी, और सिडनी की बारिश ने 1992 विश्व कप की तरह एक बार फिर प्रोटियाज की मुश्किलें बढ़ा दीं। डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार दक्षिण अफ्रीका को आखिरी पांच ओवरों में 73 रन बनाने थे जो उनके लिये नामुमकिन साबित हुए।
हेनरिक क्लासेन (15) ने बारिश के बाद तीन चौके लगाए लेकिन शाहीन ने उन्हें पवेलियन भेज दिया। लगातार विकेट गंवाते हुए दक्षिण अफ्रीका 20 ओवरों में 108/9 के स्कोर तक ही पहुंच सकी।पाकिस्तान को ग्रुप स्टेज के अपने आखिरी मुकाबले में बांग्लादेश का सामना करना है, जबकि दक्षिण अफ्रीका का सामना नीदरलैंड से होगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।