दुबई। सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल (Martin Guptill) की 93 रनों की जबरदस्त पारी की बदौलत स्कॉटलैंड (Scotland) के खिलाफ आईसीसी टी 20 विश्व कप (ICC T20 World Cup) में न्यूजीलैंड (New Zealand) ने बुधवार को 20 ओवर में पांच विकेट पर 172 रन का मजबूत स्कोर बना लिया।
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरे न्यूजीलैंड (New Zealand) की शुरुआत खराब रही और उसने अपने तीन विकेट 52 रन तक गंवा दिए लेकिन मार्टिन गुप्टिल (Martin Guptill) ने ग्लेन फिलिप्स (Glenn Phillips) के साथ चौथे विकेट के लिए 105 रन जोड़कर टीम को संभाल लिया। ग्लेन फिलिप्स (Glenn Phillips) ने 37 गेंदों पर 33 रन में एक छक्का लगाया जबकि मार्टिन गुप्टिल (Martin Guptill) अपने शतक से मात्र सात रन दूर रह गए। मार्टिन गुप्टिल (Martin Guptill) ने 56 गेंदों पर छह चौकों और सात गगनचुम्बी छक्कों की मदद से 93 रन की पारी खेली। ग्लेन फिलिप्स (Glenn Phillips) और मार्टिन गुप्टिल (Martin Guptill) को ब्रेडले व्हील (Bradley Wheel) ने 19वें ओवर में लगातार गेंदों पर आउट किया जिससे कीवी टीम एक बड़ा स्कोर बनाने से थोड़ा दूर रह गई।
ओपनर डेरिल मिशेल (Daryl Mitchell) ने 13 रन बनाए जबकि कप्तान केन विलियम्स (Kane Williams) का खाता नहीं खुला और डेवोन कॉन्वे (Devon Conway) ने एक रन बनाया। जिम्मी नीशम (Jimmy Neesham) 10 रन बनाकर नाबाद रहे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।