नई दिल्ली। आईसीसी टी-20 विश्व कप 2021 के लिए नेट गेंदबाज के तौर पर भारतीय टीम के साथ जुड़े तेज गेंदबाज आवेश खान संयुक्त अरब अमीरात यूएई से भारत लौट गए हैं। आवेश ने गुरुवार को एक तस्वीर अपलोड करके स्वदेश लौटने की जानकारी दी है। उन्होंने तस्वीर के साथ लिखा, अगला स्टॉप दिल्ली है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले पिछले हफ्ते करण शर्मा, शाहबाज अहमद, कृष्णप्पा गौतम और वेंकटेश अय्यर आगामी चार नवंबर से शुरू होने वाले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट में अपने-अपने राज्यों का प्रतिनिधित्व करने के लिए यूएई से भारत वापस लौटे थे। इन खिलाड़ियों को भी टी-20 विश्व कप के लिए नेट गेंदबाज के तौर पर भारतीय टीम में शामिल किया गया था और टीम की तैयारियों में अपनी भूमिका निभा रहे थे।
24 वर्षीय आवेश खान ने यूएई में खेले गए आईपीएल 2021 सीजन में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने 16 मैचों में 18.75 की औसत से 24 विकेट अपने नाम किए थे। वह लीग में हर्षल पटेल के बाद दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बाद ही उन्हें यूएई में रुकने के लिए कहा गया था और भारतीय टीम की तैयारी के लिए नेट गेंदबाज के तौर पर चुना गया था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।