टी-20 गेंदबाजी रैंकिंग:शम्सी अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ दूसरे स्थान पर पहुंचे Social Media
खेल

टी-20 गेंदबाजी रैंकिंग:शम्सी अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ दूसरे स्थान पर पहुंचे

तबरेज शम्सी पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला के लाहौर में खेले गए अंतिम मैच में चार विकेट लेने के बाद आईसीसी टी-20 गेंदबाजी रैंकिंग में अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ दूसरे स्थान पर आ गए हैं।

Author : राज एक्सप्रेस

राज एक्सप्रेस। दक्षिण अफ्रीका के लेफ्ट आर्म स्पिनर तबरेज शम्सी पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला के लाहौर में खेले गए अंतिम मैच में चार विकेट लेने के बाद आईसीसी टी-20 गेंदबाजी रैंकिंग में अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ दूसरे स्थान पर आ गए हैं। तीन मैचों की इस श्रृंखला में शम्सी 10.16 के औसत और 5.08 के इकॉनोमी रेट के साथ संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा छह विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। इससे पहले वह आईसीसी टी-20 गेंदबाजी रैंकिंग सूची में एडम जम्पा, आदिल राशिद और मुजीब उर रहमान से पीछे पांचवें स्थान पर थे, लेकिन अब वह तीन स्थान के सुधार के साथ दूसरे स्थान पर आ गए हैं। शम्सी अब इस सूची के टॉपर राशिद खान से महज तीन अंक दूर हैं।

शम्सी के साथ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज ड्वेन प्रिटोरियस भी अपने बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत आईसीसी टी-20 गेंदबाजी रैंकिंग में 121वें से 51वें स्थान पर आ गए हैं। वहीं बल्लेबाज रीजा हेंडरिक्स 17वें और डेविड मिलर तीसरे मैच में नाबाद 85 रनों की पारी की बदौलत सात स्थानों का सुधार करते हुए 22वें स्थान पर पहुंच गए हैं। इंग्लैंड के बल्लेबाज डेविड मलान अभी भी टी-20 बल्लेबाजी रैंकिंग के शीर्ष पर बरकरार हैं। पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान के लिए भी यह श्रृंखला यादगार रही। इन तीन टी-20 मैचों में क्रमश: 104, 51 और 42 बना कर न केवल उन्होंने मैन ऑफ द सीरीज का खिताब अपने नाम किया, बल्कि आईसीसी की टी-20 बल्लेबाजी रैंकिंग में 116वें स्थान से लम्बी छलांग लगा कर सीधा 42वें स्थान पर पहुंच गए। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में भी प्लेयर ऑफ द सीरिज का खिताब भी उन्हें ही मिला था।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT