T-10 ग्लोबल स्पोर्ट्स ने इंडियन मास्टर्स टी10 की घोषणा की Social Media
खेल

T-10 ग्लोबल स्पोर्ट्स ने इंडियन मास्टर्स टी10 की घोषणा की

मुंबई, महाराष्ट्र : अबु धाबी टी10 लीग के आयोजक टी10 ग्लोबल स्पोर्ट्स ने भारतीय सिनेमा और क्रिकेट को साथ लाने के प्रयास में 'द इंडियन मास्टर्स टी10' टूर्नामेंट के आयोजन की घोषणा की है।

News Agency, राज एक्सप्रेस

मुंबई, महाराष्ट्र। अबु धाबी टी10 लीग के आयोजक टी10 ग्लोबल स्पोर्ट्स ने भारतीय सिनेमा और क्रिकेट को साथ लाने के प्रयास में 'द इंडियन मास्टर्स टी10' टूर्नामेंट के आयोजन की घोषणा की है।

कंपनी ने सोमवार को एक विज्ञप्ति में कहा कि इस टूर्नामेंट का आयोजन 14 से 28 जून के बीच किया जायेगा, जहां छह फ्रेंचाइजी एक-दूसरे के खिलाफ कुल नौ मैच खेलेंगी। इस टूर्नामेंट में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके खिलाड़ी हिस्सा लेंगे जबकि प्रत्येक टीम के मालिकाना अधिकार बॉलिवुड की हस्तियों और एक बड़े कॉर्पोरेट सदन को दिये जाएंगे।

आयोजकों ने विज्ञप्ति में कहा, "अबू धाबी टी10 के छह संस्करणों के बाद टी10 स्पोर्ट्स को इंडियन मास्टर्स टी10 के पहले संस्करण की घोषणा करते हुए बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। दुनिया भर से क्रिकेट के संन्यास ले चुके दिग्गज इस रोमांचक टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिये तैयार हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के कुल 90 पूर्व खिलाड़ी इस 10 ओवर टूर्नामेंट में खेलेंगे और हर मैच सिर्फ 90 मिनट का होगा। हर टीम में कम से कम 15 खिलाड़ियों की स्क्वाड होगी।"

टी10 स्पोर्ट्स को उम्मीद है कि सुरेश रैना, रॉबिन उथप्पा, मुरली विजय, हरभजन सिंह, यूसुफ पठान, इरफान पठान, प्रज्ञान ओझा और मोहम्मद कैफ़ जैसे पूर्व भारतीय क्रिकेटर इस आयोजन में हिस्सा लेंगे, हालांकि फिलहाल किसी नाम की पुष्टि नहीं की गयी है।

टी10 स्पोर्ट्स के चेयरमैन शाजी-उल-मुल्क ने कहा, ‘‘दस ओवर के इस तेज रफ्तार प्रारूप के साथ दर्शक मनोरंजन का लुत्फ़ उठा सकेंगे। क्रिकेट जगत के सितारों के साथ-साथ अभिनेताओं का इस मंच पर आना भी दर्शकों के लिये अनूठा अनुभव होगा।’’

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT