सैयद मुश्ताक अली की क्वार्टरफाइनल लाइनअप तय Social Media
खेल

सैयद मुश्ताक अली की क्वार्टरफाइनल लाइनअप तय

सैयद मुश्ताक अली टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट की क्वार्टरफाइनल लाइनअप तय हो गयी है और ये नॉकऑउट मुकाबले अहमदाबाद के सरदार पटेल स्टेडियम में खेले जाएंगे।

Author : राज एक्सप्रेस

राज एक्सप्रेस। सैयद मुश्ताक अली टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट की क्वार्टरफाइनल लाइनअप तय हो गयी है और ये नॉकऑउट मुकाबले अहमदाबाद के नवनिर्मित सरदार पटेल स्टेडियम में खेले जाएंगे जो दर्शक क्षमता के लिहाज से दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है। मुश्ताक अली टूर्नामेंट के ग्रुप मुकाबले 19 जनवरी को समाप्त हुए थे। क्वार्टरफाइनल मुकाबले 26 और 27 जनवरी को खेले जाएंगे। दोनों सेमीफाइनल 29 जनवरी को होंगे जबकि फाइनल 31 जनवरी को होगा। ये सभी मुकाबले सरदार पटेल स्टेडियम में होंगे।

इस बार के टूर्नामेंट में सभी छह ग्रुप की शीर्ष टीम और उसके बाद एलीट ग्रुप की अगली दो सर्वश्रेष्ठ टीमों को क्वार्टरफाइनल में प्रवेश मिलना था। एलीट ग्रुप ए से पंजाब (20 अंक), बी ग्रुप से तमिलनाडु (20 अंक), सी ग्रुप से बड़ौदा (20 अंक), डी ग्रुप से राजस्थान (16 अंक), ई ग्रुप से हरियाणा (20 अंक) और प्लेट ग्रुप से बिहार (20 अंक) ने क्वार्टरफाइनल में जगह बनायी। इसके बाद ग्रुप सी की दूसरे नंबर की टीम हिमाचल प्रदेश (16 अंक) और ग्रुप ए की दूसरे नंबर की टीम कर्नाटक (16 अंक) ने क्वार्टरफाइनल में जगह बनायी।

क्वार्टरफाइनल लाइनअप तय हो गए है जो की इस प्रकार से है :

26 जनवरी 2021

(क्वार्टरफाइनल-1) कर्नाटक का मुकाबला पंजाब से होगा

(क्वार्टरफाइनल-2) तमिलनाडु का मुकाबला हिमाचल प्रदेश से होगा

27 जनवरी 2021

(क्वार्टरफाइनल-3) हरियाणा का मुकाबला बड़ौदा से होगा

(क्वार्टरफाइनल-4) बिहार का मुकाबला राजस्थान से होगा

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज़ एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT