ऑस्ट्रेलिया को हराकर स्वीडन ने जीता महिला विश्व कप में कांस्य Social Media
खेल

ऑस्ट्रेलिया को हराकर स्वीडन ने जीता महिला विश्व कप में कांस्य

फ्रिडोलिना रोल्फ़ो और कोसोवरे असलानी के गोलों की बदौलत स्वीडन ने शनिवार को यहां ऑस्ट्रेलिया पर 2-0 से जीत के साथ महिला विश्व कप में तीसरा स्थान हासिल किया।

News Agency

हाइलाइट्स :

  • ऑस्ट्रेलिया को हराकर स्वीडन ने जीता महिला विश्व कप में कांस्य पदक।

  • फ्रिडोलिना रोल्फ़ो और कोसोवरे असलानी के गोलों की बदौलत स्वीडन ने जीत हासिल की।

  • टूर्नामेंट का फाइनल रविवार को यूरोपीय चैंपियन इंग्लैंड और स्पेन के बीच खेला जाएगा।

ब्रिस्बेन। फ्रिडोलिना रोल्फ़ो और कोसोवरे असलानी के गोलों की बदौलत स्वीडन ने शनिवार को यहां ऑस्ट्रेलिया पर 2-0 से जीत के साथ महिला विश्व कप में तीसरा स्थान हासिल किया।कोसोवरे असलानी की दूसरे हाफ में की गई शानदार स्ट्राइक के साथ स्वीडन ने चौथी बार सेमीफाइनल में हारने के बावजूद तीसरे स्थान के प्ले ऑफ मुकाबले में जीत दर्ज की। टूर्नामेंट का फाइनल रविवार को यूरोपीय चैंपियन इंग्लैंड और स्पेन के बीच खेला जाएगा।

मैच में माहौल शुरुआती मिनट में ही सेट हो गया था, जब स्वीडन ने लीड-फुटेड ऑस्ट्रेलिया डिफेंस को भेदते हुए स्टिना ब्लैकस्टेनियस को दाहिने पैर से शॉट लगाने के लिए उकसाया, जिससे मैकेंज़ी अर्नोल्ड को एक उत्कृष्ट बचाव करना पड़ा। मैच में मिली हार से निराश ऑस्ट्रेलिया के कोच टोनी गुस्तावसन ने कहा, “ हम आहत हैं, हम प्रशंसकों और इस देश के लिए पदक लाना चाहते थे। अब यह दूसरा टूर्नामेंट है जिसमें हम पदक के लिए खेले और चूक गए। हो सकता है कि हमने पदक से भी बड़ा कुछ जीता हो। हालांकि अब यह मुश्किल है लेकिन जब हम दूरी बनाते हैं तो मुझे लगता है कि हमने पदक से भी बड़ा कुछ जीता है।”

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT