बेंगलुरु। लखनऊ सुपर जायंट्स ने मार्कस स्टॉयनिस (30 गेंद, 65 रन) और निकोलस पूरन (19 गेंद, 62 रन) की बेबाक बल्लेबाजी की बदौलत सांस रोक देने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मुकाबले में सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को एक विकेट से मात दी। आरसीबी ने शीर्ष क्रम के प्रहार की मदद से सुपर जायंट्स के सामने 213 रन का लक्ष्य रखा, जिसे सुपर जायंट्स ने आखिरी गेंद पर हासिल कर लिया। मेजबान टीम को विराट कोहली (44 गेंद, 61) रन ने मजबूत शुरुआत दी, जबकि फाफ डु प्लेसिस (46 गेंद, 79 रन) और ग्लेन मैक्सवेल (29 गेंद, 59 रन) ने दूसरे विकेट के लिए 115 रन की विस्फोटक साझेदारी करके टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया।
स्टॉयनिस और पूरन की पारियों ने हालांकि इस स्कोर को बौना साबित कर दिया। दोनों बल्लेबाज क्रमश: 200 और 300 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से अर्द्धशतक जड़ने के बाद आउट हो गए, जिसके बाद सुपरजाट्स को आखिरी ओवर में पांच रन चाहिए थे। हर्षल पटेल ने इस ओवर की पांच गेंदों पर दो बल्लेबाजों को आउट करने के साथ सिर्फ चार रन दिए। सुपरजाट्स को आखिरी गेंद पर एक रन की जरूरत थी। आवेश खान इस गेंद को बल्ले से नहीं मार सके, लेकिन विकेट के पीछे दिनेश कार्तिक की गलती का फायदा उठाते हुए उन्होंने एक रन लेकर सुपरजाट्स को जीत दिला दी।
सुपरजायंट्स के सामने 213 रन का बड़ा लक्ष्य था और आरसीबी के लिए गेंदबाजी की शुरुआत करने आए मोहम्मद सिराज ने पहले ओवर में दर्शनीय स्विंग पर काइल मेयर्स को बोल्ड किया। वेन पार्नेल ने चौथे ओवर में दीपक हुड्डा (नौ) और क्रुणाल पांड्या (शून्य) को पवेलियन लौटा दिया। दूसरे छोर से केएल राहुल को भी संघर्ष करना पड़ा और सुपरजायंट्स पावरप्ले में 37 रन ही जोड़ सकी। सुपरजायंट्स को जब 13 ओवर में 170 रन चाहिये थे तब स्टॉयनिस ने जोखिम उठाते हुए आक्रामक बल्लेबाजी शुरू की। स्टॉयनिस को दो रन पर जीवनदान मिला था जब सिराज मिड-ऑन पर पीछे की ओर भागते हुए उनका कैच नहीं पकड़ सके थे। आरसीबी को इसका हरजाना भुगतना पड़ा और स्टॉयनिस ने 30 गेंद पर छह चौके और पांच छक्के लगाकर 65 रन की पारी खेल डाली।
सुपरजायंट्स पलक झपकते ही 10 ओवर में 91 रन के स्कोर पर पहुंच गयी। कर्ण शर्मा ने 11वें ओवर में स्टॉयनिस को आउट करके आरसीबी को क्षणिक राहत दिलाई, लेकिन पूरन ने अपनी दूसरी ही गेंद पर छक्का लगाकर अपनी अविश्वसनीय पारी का आगाज कर दिया। कप्तान राहुल 20 गेंद पर 18 रन बनाकर आउट हुए, जिसके बाद पूरन ने बडोनी के साथ मैच-जिताऊ साझेदारी की। वामहस्त पूरन ने आरसीबी के सभी गेंदबाजों को निशाना बनाते हुए मात्र 19 गेंद पर 62 रन बनाये। उन्होंने अपनी पारी में चार चौके और सात गगनचुंबी छक्के जड़ते हुए आयुष बडोनी के साथ छठे विकेट के लिये 84 रन की साझेदारी की।
सुपर जायंट्स को चार ओवर में मात्र 28 रन चाहिये थे लेकिन इस मैच में दो और अहम मोड़ आये। सिराज ने अपने स्पेल के आखिरी ओवर में पूरन को आउट कर दिया, जबकि आयुष बडोनी 24 गेंद पर 30 रन बनाने के बाद हिटविकेट आउट हो गये। सुपर जायंट्स को आखिरी ओवर में पांच रन की जरूरत थी और कप्तान डु प्लेसिस ने गेंद हर्षल को सौंपी। यह मैच अब तक हर्षल के लिये अच्छा नहीं गया था लेकिन उन्होंने ओवर की पहली गेंद पर एक रन देने के बाद दूसरी गेंद पर मार्क वुड को बोल्ड कर दिया। तीसरी गेंद पर रवि बिश्नोई ने दो रन लेकर मैच एक बार फिर सुपर जायंट्स के पक्ष में झुका दिया। बिश्नोई ने अगली गेंद पर एक रन लेकर स्कोर बराबर किया। जयदेव उनाडकट पांचवीं गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में आउट हो गये। नॉन-स्ट्राइकर छोर पर खड़े बिश्नोई आखिरी गेंद पर एक रन चुराने की कोशिश में थे, हालांकि हर्षल उन्हें मानकाड नहीं कर सके। आखिरी गेंद पर आवेश खान ने यह रन चुराकर सुपर जायंट्स को लक्ष्य तक पहुंचा दिया। इस ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के बीच सिराज ने चार ओवर में मात्र 22 रन देकर तीन विकेट लिये। पार्नेल को भी तीन सफलताएं हासिल हुईं, हालांकि उनके चार ओवर में सुपर जायंट्स ने 41 रन जोड़े।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।