Illustration- Sunrisers Hyderabad VS Kings XI Punjab 22nd Match of IPL. Syed Dabeer Hussain - RE
खेल

6 मैचों में सनराइजर्स हैदराबाद की तीसरी जीत, किंग्स इलेवन पंजाब की 5वीं हार

KXIP के 8 बल्लेबाज दहाई का अंक भी नहीं छू सके, मात्र पूरन 77, कप्तान राहुल और सिंह ने 11-11 रन बनाए। जानिये पूरे मैच का हाल विकेट दर विकेट।

Author : Neelesh Singh Thakur

हाइलाइट्स –

  • बेयरस्टो रहे प्लेयर ऑफ द मैच

  • राशिद खान भी थे इसके हकदार

  • इस IPL हार के भंवर में फंसी KXIP

  • 8 बल्लेबाज नहीं छू सके दहाई का अंक

राज एक्सप्रेस। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई-UAE) के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2020 (IPL 2020) के 22वें मैच में हैदराबाद सनराइजर्स (SRH-एसआरएच) ने किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP-केएक्सआईपी) को 69 रनों से करारी शिकस्त दी।

KXIP के 8 बल्लेबाज दहाई का अंक भी नहीं छू सके, मात्र पूरन 77, कप्तान राहुल और सिंह ने 11-11 रन बनाए। जानिये पूरे मैच का हाल विकेट दर विकेट।

कप्तान वॉर्नर का सटीक फैसला –

इसके पहले सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। फैसला ठीक भी रहा क्योंकि कप्तान वॉर्नर और विकेट कीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो की धाकड़ सलामी जोड़ी खासकर बेयरस्टो ने पंजाब के गेंदबाजों की न केवल जमकर बखिया उधेड़ी बल्कि KXIP के बॉलर्स को विकेट के लिये तरसा दिया।

ओपनिंग पार्टनरशिप –

ओपनिंग पेयर वॉर्नर और बेयरस्टो के बीच 160 रनों की साझेदारी हुई। इसमें वॉर्नर ने 40 गेंदों पर 1 छक्के और 5 चौकों के सहारे 52 रनों का योगदान दिया। वॉर्नर को रवि बिश्नोई ने ग्लेन मैक्सवेल के हाथों कैच आउट कराया। वॉर्नर पहले विकेट के तौर पर जब आउट हुए तब टीम का स्कोर 15.1 ओवर में 160 रन पर 1 विकेट था।

बेयरस्टो तीन रन से चूके शतक –

इसी ओवर की तीन गेंदों बाद बेयरस्टो भी बिश्नोई का दूसरा शिकार हो गए। बिश्नोई की गेंद पर पगबाधा होने के पहले बेयरस्टो ने 55 गेंदों पर 97 रनों की ताबड़तोड़ पारी में कुल जमा छह छक्के और 7 चौके लगाए।

फिर जल्द गिर गए 3 विकेट –

वॉर्नर-बेयरस्टो की सलामी जोड़ी की बड़ी साझेदारी के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज रन गति बरकरार रखने का बोझ संभाल नहीं पाए। रन गति बढ़ाने के चक्कर में SRH ने तीन विकेट जल्द गंवा दिये।

मनीष पांडे दो गेंदों पर एक रन बनाकर अर्शदीप सिंह की गेंद पर कॉट एंड बोल्ड आउट हुए। पांडे के रूप में एसआरएच का तीसरा विकेट 16.1 ओवरों में 161 रनों के कुल योग पर गिरा।

इसके बाद चौथे विकेट के तौर पर आउट होने वाले अब्दुल समद भी 7 गेंदों पर एक बाउंड्री के सहारे 8 रन जुटाकर रवि विश्नोई की गेंद पर अर्शदीप को कैच दे बैठे। विश्नोई का यह तीसरा विकेट था।

एसआरएच का पांचवा विकेट 19वें ओवर की पहली गेंद पर 175 रनों के कुल योग पर गिरा। प्रियम गर्ग खाता भी नहीं खोल पाए। अर्शदीप सिंह की गेंद पर गर्ग का कैच निकोलस पूरन ने लपका।

विलियमसन-शर्मा ने संभाला –

पारी की आखिरी गेंदों पर न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज केन विलियमसन और अभिषेक शर्मा ने तेजी से रन बनाए। अभिषेक शर्मा के तौर पर एसआरएच का छठवां विकेट टीम के कुल योग 199 रनों पर गिरा। शर्मा ने 6 गेंदों पर 12 रनों की संक्षिप्त पारी में 1 चौका और 1 छक्का जमाया।

विलियमसन (10 गेंद 20 रन, 1x4, 1x6) और राशिद खान (00 गेंद 00 रन) नाबाद लौटे। इन पारियों की मदद से सनराइजर्स हैदराबाद ने 6 विकेट के नुकसान पर 201 रनों का स्कोर बनाया।

KXIP के बुरे हाल –

सनराइजर्स हैदराबाद के 201 रनों के पहाड़काय लक्ष्य का पीछा करने उतरी किंग्स इलेवन पंजाब के पूरे बल्लेबाज मिलकर डेढ़ सौ रन भी नहीं बना पाए और टीम 16.5 ओवरों में सभी विकेट खोकर मात्र 132 रन पर ही सिमट गई।

दहाई का अंक नहीं छू सके 8! –

किंग्स इलेवन पंजाब की खस्ता हालत इस बात से समझी जा सकती है कि KXIP के 11 में से आठ बल्लेबाज तो दहाई का अंक भी नहीं छू सके। बाकी बचे तीन बल्लेबाजों में से पूरन ने 77, कप्तान राहुल और सिमरन सिंह ने 11-11 रनों की पारी खेली।

पहला झटका –

KXIP को पहला झटका तब लगा जब मयंक अग्रवाल दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर टीम के कुल योग 11 रनों पर रन आउट हो गए। एसआरएच के कप्तान वॉर्नर और खलील अहमद की जोड़ी ने मयंक अग्रवाल को पवेलियन भेजा। मयंक ने 6 गेंदों पर एक चौके की मदद से 9 रन बनाए।

दूसरा झटका –

पहले क्रम पर बल्लेबाजी करने उतरे सिमरन सिंह भी कुछ खास नहीं कर पाए और 2 चौकों की मदद से 8 गेंदों पर 11 रन बनाकर खलील अहमद की गेंद पर प्रियम गर्ग को कैच थमा बैठे। सिंह का विकेट गिरने से KXIP का स्कोर 4.5 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 31 रन हो गया।

तीसरा विकेट –

कप्तान राहुल का गिरा जो एक अदद चौके और छक्के तक के लिए तक तरस गए। उन्होंने 16 गेंदों पर मात्र 11 रन ही बनाए। कप्तान राहुल का विकेट सातवें ओवर की चौथी गेंद पर गिरने से टीम का स्कोर 58 रनों पर 3 विकेट हो गया था। कप्तान राहुल और पूरन के बीच 25 रनों की साझेदारी हुई सभी रन पूरन के बल्ले से निकले।

पूरन-मैक्सवेल ने जगाई उम्मीद –

कप्तान के आउट होने के बाद उतरे ग्लेन मैक्सवेल और चौकों-छक्कों में डील कर रहे निकोलस पूरन के बीच 39 रनों की साझेदारी हुई। इसमें से मात्र 7 रनों का योगदान ग्लेन मैक्सवेल ने दिया।

मैक्सवेल को प्रियम गर्ग ने रन आउट किया। मैच पलटाऊ बल्लेबाज मैक्सवेल 12 गेंदों पर मात्र 7 रन ही बना पाए। उनकी पारी में भी कप्तान राहुल की ही तरह चौकों-छक्कों की हड़ताल थी। KXIP को मैक्सवेल का झटका 11वें ओवर की आखिरी गेंद पर टीम के टोटल 105 रनों पर चौथे विकेट के रूप में लगा।

पांचवा विकेट –

छह गेंदों पर इतने ही रन बना सके मनदीप सिंह को राशिद खान ने 13वें ओवर की तीसरी गेंद पर बोल्ड कर दिया। मनदीप के आउट होने से टीम का स्कोर 115 रनों पर 5 विकेट हो गया।

126 के स्कोर पर 3, 132 पर 2 विकेट –

किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर जब 13.5 ओवरों में 126 रन था तब मुजीब उर रहमान (3 गेंद 1 रन) छठवें, 14.5 ओवर में निकोलस पूरन सातवें जबकि 14.6 ओवर में मोहम्मद शमी आठवें विकेट के रूप में एक के बाद आउट हुए।

रहमान का कैच विकेट कीपर बेयरस्टो ने खलील अहमद की गेंद पर लपका, पूरन का कैच टी. नटराजन ने राशिद खान की गेंद पर पकड़ा जबकि मोहम्मद शमी राशिद खान की गेंद पर पगबाधा हुए।

पूरन वर्सेस SRH – एक छोर से धड़ाधड़ गिर रहे विकेट्स के बीच निकोलस पूरन के आक्रामक अंदाज के कारण एक समय मैच पूरन बनाम SRH नजर आने लगा था। कुल जमा 5 चौकों और 7 छक्कों से सजी पूरन की 37 गेंदों पर 77 रनों की पारी का अंत होते ही किंग्स इलेवन की आखिरी उम्मीद भी धरी की धरी रह गई।

टीम का स्कोर जब 132 रन था तब शेल्डन कॉटरेल और अर्शदीप सिंह को टी. नटराजन ने पवेलियन चलता कर जीत की औपचारिकता पूरी कर दी। दोनों बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पाए। कॉटरेल बोल्ड हुए तो अर्शदीप का कैच कप्तान वॉर्नर ने लपका।

इसके बाद पारी में कुल एक चौके की मदद से 7 गेंदों पर 6 रन बनाने वाले रवि विश्नोई के पास पवेलियन लौटने के सिवाय चारा नहीं था क्योंकि उनकी टीम किंग्स इलेवन पंजाब तीन ओवर और 1 गेंद का खेल बाकी रहते 16.5 ओवरों में मात्र 132 रनों पर ऑल आउट हो चुकी थी।

गेंदबाजी में सनराइजर्स के सितारे चमके –

आईपीएल के फटाफट क्रिकेट में टेस्ट मैच की तरह गेंदबाजी कर रहे राशिद खान इस मैच में सबसे किफायती गेंदबाज रहे। कंजूस गेंदबाज राशिद ने 4 ओवरों में 1 मैडन रखा और मात्र 3 की इकोनॉमी से 12 रन देकर 3 विकेट झटके। इसमें निकोलस पूरन जैसा महत्वपूर्ण विकेट शामिल था।

टी नटराजन, खलील अहमद को दो जबकि अभिषेक शर्मा को एक विकेट मिला। संदीप शर्मा को विकेट भले ही न मिला हो लेकिन उन्होंने धारदार गेंदबाजी की। अब्दुल समद सबसे महंगे साबित हुए। समद का 1 ओवर SRH को 28 रन का पड़ा।

किंग्स इलेवन पंजाब के लिए रवि बिश्नोई सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 3 ओवरों में 29 रन देकर वॉर्नर, बेयरस्टो और अब्दुल समद का विकेट हासिल किया।

अर्शदीप सिंह ने 4 ओवरों में 33 रन देकर 2 विकेट लिए। शमी फिर एक बार महंगे साबित हुए और उन्होंने 4 ओवर में 40 रन देकर मात्र 1 विकेट हासिल किया।

कॉटरेल ने 6 वाइड फेंकी और 3 ओवर में 33 रन दिये। मैक्सवेल ने 2 ओवर में 13 जबकि मुजीब उर रहमान ने 4 ओवर्स में 9.8 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की।

तीसरी जीत-पांचवी हार -

इस टीम के पहले तक दोनों टीमों ने ही अपने-अपने कोटे के पांच-पांच मैच खेले थे। इन मुकाबलों के बाद अंक तालिका में किंग्स इलेवन पंजाब 4 मैच हारकर आठवें जबकि सनराइजर्स हैदराबाद दो जीत के साथ छठवें स्थान पर थी।

इस सीजन में कोटे के छठवें मैच में पंजाब की यह पांचवी हार रही। KXIP ने छह में से पांच मैच हारे हैं जबकि एक में उसे जीत मिली है। टीम अभी भी अंक तालिका में अंतिम पायदान पर ही अटकी है।

बात करें SRH की तो टीम ने आईपीएल सीजन 2020 के छठवें मैच में रनों के बड़े अंतर के साथ तीसरी जीत हासिल करके दो स्थान का सुधार करते हुए पॉइंट टेबल में तीसरा स्थान बना लिया है।

भले ही बेयरस्टो को उनकी तूफानी बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया हो लेकिन राशिद खान को उनकी दमदार गेंदबाजी के कारण मैच का असल हीरो कहा जा सकता है क्योंकि यूएई में अब तक बल्लेबाजों का ही बोलबाला रहा है।

कृपया आपके विचार जरूर साझा करें ताकि आगामी लेख को आपकी रुचि के और अधिक अनुकूल बनाया जा सके।

डिस्क्लेमर – आर्टिकल प्रचलित रिपोर्ट्स पर आधारित है। इसमें शीर्षक-उप शीर्षक और संबंधित अतिरिक्त प्रचलित जानकारी जोड़ी गई हैं। इस आर्टिकल में प्रकाशित तथ्यों की जिम्मेदारी राज एक्सप्रेस की नहीं होगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT