स्टुअर्ट बिन्नी ने प्रथम श्रेणी और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास Social Media
खेल

स्टुअर्ट बिन्नी ने प्रथम श्रेणी और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास

पूर्व भारतीय आल राउंडर स्टुअर्ट टेरेंस बिन्नी ने सोमवार को प्रथम श्रेणी और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी।

Author : News Agency

बेंगलुरु। पूर्व भारतीय आल राउंडर स्टुअर्ट बिन्नी (Stuart Binny) ने सोमवार को प्रथम श्रेणी और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी। स्टुअर्ट बिन्नी (Stuart Binny) ने यहाँ एक बयान में कहा ,''मैं आप सबको बताना चाहता हूँ कि मैंने संन्यास लेने का फैसला कर लिया है।''

स्टुअर्ट बिन्नी (Stuart Binny) ने अपनी क्रिकेट यात्रा में बीसीसीआई (BCCI) की महत्वपूर्ण भूमिका को स्वीकार किया और कहा कि वर्षों तक उनका विश्वास और भरोसा उनके लिए बहुमूल्य रहा है। स्टुअर्ट बिन्नी (Stuart Binny) ने कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ को भी उनकी क्रिकेट यात्रा के लिए धन्यवाद दिया जिससे वह राज्य की क्रिकेट टीम की कप्तानी कर सके और ट्रॉफियां जीत सके।

बंगलादेश (Bangladesh) के खिलाफ मीरपुर (Mirpur) में चार रन पर छह विकेट वनडे में किसी भी भारतीय गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है उन्होंने अपना टेस्ट पदार्पण (Test Debut) ट्रेंट ब्रिज (Trent Bridge) में किया था। गेंदबाजी में तो वह कुछ खास नहीं कर पाए थे लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने 78 रन की मैच बचाने वाली पारी खेली थी।

स्टुअर्ट बिन्नी का अंतर्राष्ट्रीय कैरियर:

कुल टेस्ट मैच - 6 (अर्धशतक - 1,शतक - 0,विकेट - 3)

कुल एकदिवसीय मैच - 14 (अर्धशतक - 1,शतक - 0,विकेट - 20)

कुल T20 मैच - 3 (अर्धशतक - 0,शतक - 0,विकेट - 1)

स्टुअर्ट बिन्नी आईपीएल में:

कुल मैच - 95 (अर्धशतक - 0,शतक - 0,विकेट - 22)

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT