Asia Cup : छठी बार श्रीलंका के सिर सजा एशिया का ताज Social Media
खेल

Asia Cup : छठी बार श्रीलंका के सिर सजा एशिया का ताज

श्रीलंका ने भानुका राजपक्षे (71 नाबाद) के अर्धशतक और प्रमोद मदुशन (चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत पाकिस्तान को एशिया कप फाइनल में रविवार को 23 रन से हराया।

News Agency

दुबई। श्रीलंका ने भानुका राजपक्षे (71 नाबाद) के अर्धशतक और प्रमोद मदुशन (चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत पाकिस्तान को एशिया कप फाइनल में रविवार को 23 रन से हराया। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 170 रन बनाए थे, जिसके जवाब में पाकिस्तान 147 रन पर ऑलआउट हो गयी। छठी बार एशिया कप जीतने वाली श्रीलंका ने 58 रन पर पांच विकेट गंवा दिए थे, लेकिन राजपक्षे ने संकटमोचक की भूमिका निभाते हुए 45 गेंदों पर छह चौकों और तीन छक्कों की बदौलत 71 रन की पारी खेली और टीम को 170 रन के स्कोर तक पहुंचा दिया।

पाकिस्तान 170 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कभी भी आवश्यक रनगति हासिल नहीं कर सकी। मोहम्मद रिजवान ने पाकिस्तान के लिए 49 गेंदों पर 55 रन की पारी खेली, जबकि इफ्तिखार अहमद ने 31 गेंदों पर 32 रन बनाये। दोनों बल्लेबाजों ने आपस में 71 रन की साझेदारी के लिये 59 गेंदें खेलीं, जिसके कारण आखिरी ओवरों में पाकिस्तान के लिए आवश्यक रनगति हासिल करना बेहद मुश्किल हो गया। मदुशन ने चार ओवर में 34 रन के बदले चार विकेट लेकर पाकिस्तानी बल्लेबाजी की कमर तोड़ी, जिसमें कप्तान बाबर आजम का विकेट भी शामिल था।

श्रीलंका से मिले 171 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान ने 22 के स्कोर पर लगातार दो विकेट गंवा दिए। प्रमोद मदुशन ने पहले तो कप्तान बाबर आजम (5) और फिर फखर जमां (0) को खाता खोले बिना बोल्ड कर दिया। इसके बाद मोहम्मद रिजवान (55) ने इफ्तिखार अहमद (32) के साथ तीसरे विकेट के लिए 59 गेंदों पर 71 रन की साझेदारी की। इफ्तिखार ने 31 गेंदों पर दो चौका और एक छक्का लगाया। उनके आउट होने के बाद मोहम्मद नवाज (6) भी मदुशन का तीसरा शिकार बन बैठे।

पाकिस्तान को अंतिम चार ओवर में 61 रन की जरूरत थी और रिजवान अर्धशतक बनाकर क्रीज पर डटे हुए थे। लेकिन तभी वानिंदु हसरंगा ने रिजवान को बाउंड्री पर कैच कराकर पाकिस्तान को बहुत बड़ा झटका दे दिया। रिजवान के आउट होते ही पाकिस्तान की टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती चली गई और वो लक्ष्य से काफी दूर रह गई। हसरंगा ने इसी ओवर में पाकिस्तान के तीन विकेट झटककर उसकी कमर तोड़ दी। पाकिस्तान की टीम श्रीलंका की घातक गेंदबाजी के सामने निर्धारित 20 ओवर में 147 रन ही बना सकी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT