राज एक्सप्रेस। भारत और श्रीलंका के बीच 3 T20 मैचों की सीरीज का आगाज रविवार से होने वाला है। श्रीलंका की टीम कल शाम गुवाहाटी पहुंच चुकी है। इस बार श्रीलंकन टीम की कप्तानी संभाल रहे लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) की अगुवाई में टीम गुवाहाटी पहुंची है। भारत में चल रहे, सिटिजन अमेंडमेंट एक्ट (CAA) के कड़े विरोध के बाद टीम को भारी सुरक्षा के साथ गुवाहाटी एयरपोर्ट से होटल पहुंचाया गया। सीएए (CAA) को लेकर देशभर में काफी विरोध प्रदर्शन हुआ है, गुवाहाटी में इसका असर कुछ ज्यादा ही दिखा था। इसके चलते माना जा रहा था कि यह मैच रद्द किया जा सकता है, या फिर इसे किसी और जगह रखा जा सकता है, लेकिन अब यह मैच गुवाहाटी में ही होगा।
आज पहुंचेगी भारतीय टीम
5 जनवरी से शुरू होने वाली सीरीज के लिए भारतीय टीम के खिलाड़ी छोटे-छोटे ग्रुप में गुवाहाटी पहुंचेंगे। असम क्रिकेट एसोसिएशन के अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि "दोनों टीमों के पास ऑप्शनल ट्रेनिंग स्टेशन होंगे। श्रीलंका की टीम को दिन में और भारतीय टीम को शाम को प्रैक्टिस का मौका मिलेगा।"
असम क्रिकेट एसोसिएशन ने कहा परिस्थिति सामान्य
असम क्रिकेट एसोसिएशन के देवजीत सैकिया के मुताबिक अब परिस्थितियों सामान्य हो चुकी हैं और टूरिज्म भी है राज्य में बिल्कुल सही हो गया है। 10 जनवरी से हम खेलो इंडिया गेम्स को भी होस्ट करने वाले हैं, जिसमें करीब 7000 खिलाड़ी शामिल होंगे। देश में बाकी जगह की तरह यहां का माहौल पूरी तरह सही है, स्टेट गवर्नमेंट सुरक्षा व्यवस्था पर पूरी तरह ध्यान रख रही है। इस मैदान पर दर्शकों की क्षमता 39000 है और 27000 टिकट अब तक बिक चुके हैं, अधिकारी ने बताया कि मैच की शाम तक पूरे टिकट बिक जाने की उम्मीद है।
आपको बता दें कि भारतीय टीम इस बार रोहित शर्मा के बिना खेलेगी, उनको इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है। साथ ही श्रीलंकाई टीम में ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज ने 18 महीने बाद T20 टीम में वापसी की है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।