आईसीसी महिला रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों ने लगाई छलांग Social Media
खेल

आईसीसी महिला रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों ने लगाई छलांग

दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाज लारा गुडॉल और कप्तान सुने लुस ने आईसीसी महिला एकदिवसीय खिलाड़ी रैंकिंग में बढ़त हासिल की है।

News Agency

दुबई। दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाज लारा गुडॉल और कप्तान सुने लुस ने डबलिन में अपनी आईसीसी महिला चैम्पियनशिप श्रृंखला के शुरुआती मैच में आयरलैंड पर नौ विकेट से जीत के बाद आईसीसी महिला एक दिवसीय खिलाड़ी रैंकिंग में बढ़त हासिल की है। बाएं हाथ की बल्लेबाज गुडऑल नाबाद 32 रन बनाकर बल्लेबाजों में नौ पायदान ऊपर 58वें स्थान पर पहुंच गई हैं।

भारतीय महिला टीम की खिलाड़ी स्मृति मंधाना और झूलन गोस्वामी शाीर्ष-10 में बनी हुई है। बैटिंग लिस्ट में मंधाना 669 रेटिंग प्वाइंट के साथ आठवें नंबर पर पहुंच गई है, जबकि झूलन गेंदबाजों की रैंकिंग में 663 अंकों के साथ टॉप-5 में बनी हुई हैं। दूसरी ओर, ऑलराउंडर लुस ने अपनी लेग स्पिन गेंदबाजी की बदौलत 16 रन पर तीन विकेट हासिल किये और गेंदबाजों की सूची में सात स्थान आगे बढ़कर 39वां स्थान हासिल किया। इसके अलावा, गुडऑल के साथ 55 रन की अटूट साझेदारी करते हुए नाबाद 21 रन की पारी खेलने वाली सलामी बल्लेबाज एंड्री स्टेन ने मंगलवार को महिला खिलाड़ी रैंकिंग के नवीनतम साप्ताहिक अपडेट में संयुक्त-83वें स्थान पर जगह बनायी।

आयरलैंड की नई गेंद की गेंदबाज जेन मैग्वायर चार पायदान के फायदे से संयुक्त 83वें स्थान पर हैंडबलिन में जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका ने आईसीसी महिला चैम्पियनशिप के पहले दो अंक हासिल कर लिए। चैम्पियनशिप की शुरुआती श्रृंखला में श्रीलंका पर 2-1 की जीत के बाद पाकिस्तान के पास वर्तमान में चार अंक, जबकि श्रीलंका के पास दो अंक हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT